टीवी का नंबर वन शो अनुपमा अपनी स्टोरीलाइन की वजह से चर्चा में बना रहता है. शो में रुपाली गांगुली लीड और सुधांशू पांडे रोल में हैं. मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा भी शो में मुख्य भूमिका निभाती हैं.
मदालसा शर्मा का ये पहला शो है और पहले ही शो में उन्होंने एक्टिंग के दम पर फैंस के बीच अलग पहचान बना ली है. शो में इन दिनों मदालसा (काव्या) और सुधांशू (वनराज) की शादी का प्लॉट चल रहा है.
इसके लिए मदालसा ने पिंक कलर का खूबसूरत सा लहंगा कैरी किया है. लंहगे के बारे में बताते हुए मदालसा ने बताया कि जो लहंगा उन्होंने शादी के लिए पहना है वो 10 किलो का है. इस लहंगे को पहनना उनके लिए काफी चैलेंजिंग रहा. हालांकि, उन्होंने अपना बेस्ट दिया.
शो में उनके लुक की बात करें तो पिंक लहंगे के साथ उन्होंने ग्रीन कलर की कुंदन जूलरी पहनी. माथा पट्टी, रानी हार, चोकर नेकलेस, पूरी जूलरी उनके लुक को खूबसूरत बना रही थी.
शो के प्लॉट की बात करें तो अनुपमा और वनराज का तलाक हो चुका है. वहीं काव्या वनराज से शादी के लिए बेसब्र थीं. फाइनली अब दोनों की शादी हो गई है. उनकी शादी में जबरदस्त ड्रामा दिखाया गया.
मदालसा की बात करें तो उनकी शादी मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती संग हुई है. वहीं मदालसा की मां भी टीवी एक्ट्रेस हैं. उनकी मां का नाम शीला डेविड है.
मदालसा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. फिलहाल शो की शूटिंग वापी में हो रही है. वहां से मदालसा इंस्टग्राम रील्स बना-बनाकर शेयर करती रहती हैं.