scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

अनुपमां में नई जर्नी की शुरुआत, समर-नंदिनी की हुई सगाई, Photos

अनुपमां स्टारकास्ट
  • 1/8

टीवी शो अनुपमां पहले दिन से चर्चा में बना है. शो की स्टोरीलाइन और कास्ट शानदार है. शो में इन दिनों अनुपमा की बीमारी का प्लॉट दिखाया जा रहा है.  

अनुपमां स्टारकास्ट
  • 2/8

सभी लोग अनुपमा को खुश करने में लगे हुए हैं. इसी बीच खबरें हैं कि शो में नई जर्नी शुरू होने वाली है. वनराज और अनुपमा तलाक ले लेंगे. वहीं समर और नंदिनी अपनी प्यारभरी जर्नी की शुरुआत करने जा रहे हैं.

अनुपमां स्टारकास्ट
  • 3/8

समर और नंदिनी शादी करने वाले हैं. शो की एक्ट्रेस अनघा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- शादी से तलाक तक अनुराज की जर्नी, वहीं सनन की जर्नी, सगाई से शादी तक. अमेजिंग ट्विस्ट और प्लॉट्स.  

Advertisement
अनुपमां स्टारकास्ट
  • 4/8

इसी के साथ उन्होंने कई फोटो शेयर किए हैं. फोटोज में सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं. वनराज और अनुपमा समर-नंदिनी को आशीर्वाद भी दे रहे हैं.

अनुपमां स्टारकास्ट
  • 5/8

मालूम हो कि समर और नंदिनी एक दूसरे से प्यार करते हैं. हालांकि, वनराज उनके प्यार के खिलाफ था. लेकिन अब अनुपमा समर और नंदिनी को एक कराने में कामयाब हो गई है. वो वनराज को मना लेती है. 

अनुपमां स्टारकास्ट
  • 6/8

नंदिनी की अनुपमा के साथ अच्छी बॉन्डिंग है. वहीं बता दें कि काव्या संग भी नंदिनी का रिश्ता है. काव्या नंदिनी की मौसी लगती है. शो में अब नए ट्विस्ट आने वाले हैं.

अनुपमां स्टारकास्ट
  • 7/8

मालूम हो कि कोरोना के इस दौर में शो के प्लॉट्स में भी कुछ बदलाव देखने को मिले. शो में एक नई एंट्री भी हुई. वनराज का घर से जाना, अनुपमा की बीमारी और समर-नंदिनी की सगाई. शो को फैंस का प्यार लगातार मिल रहा है.

अनुपमां स्टारकास्ट
  • 8/8

फोटोज- @anagha_bhosale and @directorskutproduction

Advertisement
Advertisement