टीवी शो अनुपमां पहले दिन से चर्चा में बना है. शो की स्टोरीलाइन और कास्ट शानदार है. शो में इन दिनों अनुपमा की बीमारी का प्लॉट दिखाया जा रहा है.
सभी लोग अनुपमा को खुश करने में लगे हुए हैं. इसी बीच खबरें हैं कि शो में नई जर्नी शुरू होने वाली है. वनराज और अनुपमा तलाक ले लेंगे. वहीं समर और नंदिनी अपनी प्यारभरी जर्नी की शुरुआत करने जा रहे हैं.
समर और नंदिनी शादी करने वाले हैं. शो की एक्ट्रेस अनघा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- शादी से तलाक तक अनुराज की जर्नी, वहीं सनन की जर्नी, सगाई से शादी तक. अमेजिंग ट्विस्ट और प्लॉट्स.
इसी के साथ उन्होंने कई फोटो शेयर किए हैं. फोटोज में सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं. वनराज और अनुपमा समर-नंदिनी को आशीर्वाद भी दे रहे हैं.
मालूम हो कि समर और नंदिनी एक दूसरे से प्यार करते हैं. हालांकि, वनराज उनके प्यार के खिलाफ था. लेकिन अब अनुपमा समर और नंदिनी को एक कराने में कामयाब हो गई है. वो वनराज को मना लेती है.
नंदिनी की अनुपमा के साथ अच्छी बॉन्डिंग है. वहीं बता दें कि काव्या संग भी नंदिनी का रिश्ता है. काव्या नंदिनी की मौसी लगती है. शो में अब नए ट्विस्ट आने वाले हैं.
मालूम हो कि कोरोना के इस दौर में शो के प्लॉट्स में भी कुछ बदलाव देखने को मिले. शो में एक नई एंट्री भी हुई. वनराज का घर से जाना, अनुपमा की बीमारी और समर-नंदिनी की सगाई. शो को फैंस का प्यार लगातार मिल रहा है.