scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

अनुपमां की सक्सेस से खुश राजन शाही, टीम के साथ सेट पर किया हवन

अनुपमां
  • 1/8

टीवी शो अनुपमां की सक्सेस के चर्चे तो हर जगह हो रहे हैं. सीरियल जब से शुरू हुआ है, तब से खबरों में हैं. टीआरपी के मामले में भी शो सबसे आगे है. सीरियल ने एकता कपूर के शो कुंडली भाग्य को भी पछाड़ दिया. 

अनुपमां
  • 2/8

शो के सक्सेस से मेकर राजन शाही बहुत खुश हैं. उन्होंने सेट पर इसके लिए हवन रखवाया. पूरी टीम इस हवन पूजा में शामिल हुईं.

अनुपमां
  • 3/8

Directors Kut Production के इंस्टाग्राम हैंडल से हवन की तस्वीरें शेयर की गई हैं. फोटोज में पूरी टीम हवन करती नजर आ रही है. राजन और रुपाली की साथ में फोटो भी शेयर की गई है.

Advertisement
अनुपमां
  • 4/8

शो के सक्सेस की खुशी सभी के चेहरे पर देखते ही बनती है. सीरियल की स्टोरीलाइन ने फैंस का दिल जीत लिया है. अनुपमां के रूप में रुपाली गांगुली को फैंस पसंद कर रहे हैं.

अनुपमां
  • 5/8

इन दिनों शो में रुपाली का अलग अवतार देखने को मिल रहा है. दरअसल, अनुपमा के सामने उसके पति वनराज के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की सच्चाई सामने आ गई है.

अनुपमां
  • 6/8

अनुपमां को पता चल गया है कि वो काव्या के साथ रिलेशन में है. इस बात से अनुपमा टूट गई, लेकिन हिम्मत नहीं हारी. अनुपमा ने अपनी जिंदगी को अब अपने तरीके से जीने का फैसला ले लिया है.  

अनुपमां
  • 7/8

वो अब वनराज का कोई काम नहीं कर रही है. वो अपनी मर्जी के हिसाब से अब काम कर रही है. साथ अनुपमा ने अपने पैरों पर खड़े होने का निर्णय भी ले लिया है. इसके लिए वो ऑनलाइन डांस क्लासेज लेने का सोच रही. वहीं इन सब चीजों से वनराज बहुत नाराज और परेशान है.

अनुपमां
  • 8/8

फोटोज क्रेडिट- Directors Kut Production

Advertisement
Advertisement