scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली ने शेयर की पति संग PHOTOS, दिखी क्यूट बॉन्डिंग

रुपाली गांगुली
  • 1/9

अनुपमा सीरियल में लीड रोल प्ले करने वाली रुपाली गांगुली सभी की चहेती हैं. ये शो उनके करियर का सबसे सफल शो साबित हुआ है. उनके रोल को दर्शकों द्वारा खूब सपोर्ट मिला है. 

हसबेंड संग रुपाली गांगुली
  • 2/9

एक्ट्रेस प्रोफेशनल लाइफ की तरह ही पर्सनल लाइफ भी खूब एंजॉय करती हैं. वे अपनी पर्सनल लाइफ से फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हसबेंड संग तो उनकी खूबसूरत बॉन्डिंग सभी को पसंद आती है.

रुपाली गांगुली संग अश्विन वर्मा
  • 3/9

हाल ही में रुपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसमें वे हसबेंड अश्विन के वर्मा संग नजर आ रही हैं. ये फोटोज थ्रोबैक हैं और इसमें कपल की खूबसूरत बॉन्डिंग नजर आ रही है. 

Advertisement
रुपाली संग अश्विन
  • 4/9

फोटोज में रुपाली नेवी ब्लू कलर के प्रिंटेड सूट में हैं और अश्विन ब्लैक शर्ट में हैंडसम लग रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में रुपाली ब्लैक आउटफिट में हैं जबकी अश्विन व्हाइट कलर की चेकदार शर्ट पहने हुए पोज दे रहे हैं. 

रुपाली गांगुली
  • 5/9

इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए रुपाली ने कैप्शन में लिखा कि- 'तुम्हारे साथ रहने के लिए मैंने 7 समुंदर पार किया. हर एक हीरो हमेशा से यही कहता आया है. मगर मेरे हीरो ने ऐसा सच में किया था. @ashwinkverma मैं आपको अपने जीवन में पाकर धन्य महसूस कर रही हूं. अपने प्रिय के साथ रविवार का दिन बिताना काफी दिलचस्प होता है. हम सुखद दिनों की यादों में जाते हैं.'

रुपाली गांगुली
  • 6/9

फैंस कपल की इन फोटोज पर हार्ट इमोजीस की बौछार कर रहे हैं. कपल ने साल 2013 में शादी की थी. दोनों की शादी को 8 साल हो चुके हैं. इस शादी से उन्हें एक बेटा भी है. रुपाली और अश्विन मगर एक दूसरे को बहुत पहले से जानते हैं. 10 साल की दोस्ती के बाद कपल ने शादी की थी.

फैमिली संग रुपाली
  • 7/9

दोनों की दोस्ती के 5 साल के बाद उन्हें इस बात का एहसास हो गया था कि वे शादी करने वाले हैं. अश्विन युनाइटेड स्टेट्स की इंश्योरेंस कंपनी में काम करते थे और रुपाली से शादी करने के लिए वे अपनी जॉब छोड़कर भारत आए थे.

रुपाली गांगुली
  • 8/9

रुपाली गांगुली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फॉलोअर्स पार कर लिए हैं. इस खास मौके पर उन्होंने स्ट्रीट डॉग्स संग सेलिब्रेट किया और केक भी काटा. 
 

रुपाली गांगुली
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @rupaliganguly
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement