scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ना फिल्मों में चला जादू-ना सीरियल्स में काम आई कलाकारी, कॉमेडी शोज से चमका Archana Puran Singh का करियर

अर्चना पूरन सिंह
  • 1/9

राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों चर्चा में हैं. सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे के बाद से एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर काफी बज बना हुआ है और कई तरह के फनी मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं. 

अर्चना पूरन सिंह
  • 2/9

अर्चना पूरन सिंह फिलहाल टीवी के मशहूर कॉमेडी शो, द कपिल शर्मा शो में नजर आ रही हैं. उनकी हंसी के ठहाके दर्शकों को काफी पंसद आते हैं. द कपिल शर्मा शो में जिस सीट पर बैठकर अर्चना पूरन सिंह हंसती नजर आती हैं, उस कुर्सी पर कभी नवजोत सिंह सिद्धू का कब्जा हुआ करता था. यही वजह है कि सिद्धू के इस्तीफा देने पर अर्चना पूरन सिंह की इतनी चर्चा हो रही है. 

अर्चना पूरन सिंह
  • 3/9

फिल्मों से नहीं मिली खास पहचान

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कॉमेडी शो से सुर्खियां बटोरने वाली अर्चना पूरन सिंह कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं. लेकिन वो कभी लीड एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान नहीं बना पाईं. 
 

Advertisement
अर्चना पूरन सिंह
  • 4/9

एड-फिल्म से की करियर की शुरुआत

अर्चना पूरन सिंह का जन्म देहरादून की एक पंजाबी फैमिली में हुआ था. देहरादून से उनकी स्कूलिंग हुई, जबकि दिल्ली से अर्चना ने कॉलेज की पढ़ाई की. इसके बाद मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए अर्चना मुंबई चली गई थीं. मुंबई जाकर अर्चना पूरन सिंह ने एड-फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. Band-aid के लिए उनका विज्ञापन सबसे ज्यादा फेमस हुआ था. 

अर्चना पूरन सिंह
  • 5/9

इस फिल्म से किया था बॉलीवुड डेब्यू

इसके बाद 1987 में अर्चना ने फिल्मों में अपना डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म 'जलवा' नसीरुद्दीन शाह के साथ थी. फिल्मीबीट.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म बिग हिट थी, लेकिन बावजूद इसके अर्चना की तरफ किसी बड़े प्रोड्यूसर या डायरेक्टर की नजर नहीं गई. हिट फिल्म देने के बाद भी अर्चना को कोई अच्छा ऑफर नहीं मिला. 

अर्चना पूरन सिंह
  • 6/9

बाद में अर्चना को जो बिग बैनर की फिल्में मिलीं उनमें उनका रोल काफी छोटा रखा गया था. अग्निपथ, सौदागर, शोला और शबनम, आशिक आवारा जैसी बड़ी फिल्मों में अर्चना को छोटे रोल दिए गए थे. कुछ फिल्मों में अर्चना ने आइटम नंबर्स भी किए. इसके अलावा फिल्म मोहब्ब्तें, क्रिश, कुछ कुछ होता है और मस्ती जैसी फिल्मों में भी अर्चना पूरन सिंह को साइड रोल ही करना पड़ा. हालांकि, कुछ कुछ होता है में उनका मिस ब्रिगेंजा का रोल काफी फेमस हुआ था. 

अर्चना पूरन सिंह
  • 7/9

वहीं, टीवी शो की बात करें तो 1993 में उन्होंने जी टीवी के शो 'वाह क्या सीन है' में होस्टिंग की. ये उनका पॉपुलर टीवी शो था. इसके अलावा जाने भी दो पारो और श्रीमान श्रीमति शो में भी उन्होंने काम किया. अर्चना ने अपने करियर में कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया, लेकिन फिर भी उन्हें वो पहचान नहीं मिली, जिसकी एक एक्ट्रेस को तलाश होती है. 
 

अर्चना पूरन सिंह
  • 8/9

कॉमेडी ने दिलाई बड़ी पहचान

हालांकि, छोटे पर्दे पर भी अर्चना पूरन सिंह ने काफी सीरियल्स और शो किए, लेकिन जब वो कॉमेडी शो में जज के तौर पर आईं तो उन्हें ज्यादा फेम मिला. वो कॉमेडी सर्कस के पहले और दूसरे सीजन में जज बनी थीं. फिलहाल अर्चना द कपिल शर्मा शो में नजर आ रही हैं. ये शो टीवी के सबसे हिट औलर पॉपुलर शोज में से एक है. इस शो से अर्चना पूरन को एक अलग फेम और पहचान मिली है. 

अर्चना पूरन सिंह
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @archanapuransingh

Advertisement
Advertisement
Advertisement