एक्टर अर्जुन रामपाल बुडापेस्ट में फैमिली के साथ एंजॉय कर रहे हैं. अर्जुन ने सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर की हैं. उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स भी लगातार तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
फोटोज में ग्रैब्रिएला गॉर्जियस लग रही हैं. वो ब्लैक ड्रेस पहने बुडापेस्ट की सड़कों पर घूमती नजर आईं. इस दौरान उनके बेटे अरिक भी साथ में थे.
अपने लुक को ग्रैब्रिएला ने व्हाइट कलर की शर्ट से पूरा किया है. साथ ही पोनीटेल भी बनाई है. नो मेकअप लुक के साथ वो काफी खूबसूरत दिखीं.
इसके अलावा उन्होंने अर्जुन और बेटे अरिक के साथ भी कई फोटोज शेयर की हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- उम्मीद करती हूं सभी को अपना हॉलिडे जल्द ही मिले.
वहीं अर्जुन ने बेटे अरिक के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम, काम पर जाने से पहले. #beautiful #budapest #gratitude #dhaakad.
ग्रैब्रिएला की बात करें तो वो साउथ अफ्रीकन मॉडल और डिजाइनर है. Deme Love नाम का वो फैशन लेबल चलाती हैं. अर्जुन संग उनके रिलेशन की बात करें तो दोनों काफी समय से साथ में हैं.
उन्हें इस रिलेशनशिप से एक बेटा भी है. दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है. वर्क फ्रंट पर अर्जुन रामपाल फिल्म धाकड़ में नजर आने वाले हैं. फिल्म के लिए अर्जुन ने नया लुक भी लिया है.