scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

अर्शी खान ने मुंबई में खरीदा पहला घर, सलमान खान और बिग बॉस को कहा शुक्र‍िया

अर्शी खान
  • 1/8

बिग बॉस 14 की चैलेंजर अर्शी खान आए दिन सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. कभी अपनी तस्वीरों को लेकर, तो कभी वीडियो को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. अब अभिनेत्री ने मुंबई शहर में अपना घर ले लिया है, जिसको लेकर वे काफी सुर्ख़ियों में हैं. 
 

अर्शी खान
  • 2/8

स्पॉट बॉय से बात करते हुए अर्शी ने खुलासा किया कि दूसरे लोगों की तरह उनका भी मुंबई में घर लेने का सपना था, जोकि वे पूरा कर चुकी हैं. अर्शी ने कहा, "मेरा हमेशा से सपना था कि सपनों के शहर में मेरा खुद का घर हो और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह सच हो गया है."

अर्शी खान
  • 3/8

उन्होंने आगे कहा, "कल रात तक मैं किराए पर रह रही थी, लेकिन अब मेरे पास अपना घर है और यह एहसास मुझे खुद पर काफी गर्व महसूस करा रहा है. मुझे पहले से ही ऐसा लग रहा है कि मैंने चांद पर घर ले लिया है." 

Advertisement
अर्शी खान
  • 4/8

अर्शी ने आगे कहा, "मैं धन्य हूं और भगवान का शुक्रगुजार हूं जो हमेशा मेरे साथ खड़े हैं. फिर मेरे माता-पिता ने मुझ पर भरोसा किया और हां, सलमान खान सर और बिग बॉस का विशेष धन्यवाद करती हूं."

अर्शी खान
  • 5/8

अर्शी ने यह भी साझा किया कि यह मुंबई शहर में उनकी पहली संपत्ति है. अर्शी ने कहा, "यह मुंबई में मेरा पहला घर है. हालांकि मेरे होमटाउन में, मेरे पास पहले से ही मेरे लिए एक अलग फ्लैट है और पास के इलाके में एक फार्महाउस भी है. 

अर्शी खान
  • 6/8

अर्शी ने बताया, "यह मेरे लिए बहुत ही खास है क्योंकि मुंबई में मेरे लिए आना ही बड़ी बात है और शहर के बाहर के किसी भी कलाकार की तरह मुंबई में अपना घर होना सपने से कम नहीं है."

अर्शी खान
  • 7/8

आपको बता दें अभिनेत्री पहले ही अपने नए घर में शिफ्ट हो गई हैं और चीजों को निपटाने में व्यस्त है अर्शी ने कहा, "मैं कल रात इस घर में शिफ्ट हो गई हूं और चीजों को अरेंज कर रही हूं. घर को शिफ्ट करना एक सिरदर्द है लेकिन जब आप अपने घर में शिफ्ट होते हैं, तो यह मजेदार होता है. 

अर्शी खान
  • 8/8

picture credit: @arshikofficial

Advertisement
Advertisement