scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

आरती सिंह ने शेयर की बिकिनी फोटोज, जेट स्की पर खड़े होकर दिया पोज

आरती सिंह
  • 1/7

कृष्णा अभिषेक की बहन और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह इन दिनों इंटरनेट पर जलवा बिखरने में लगी हुई है. आरती काफी समय से अपने फोटोशूट को शेयर कर रही हैं. हालांकि अब उन्होंने अपनी बिकिनी फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

आरती सिंह
  • 2/7

इन फोटोज में आरती सिंह वॉटर जेट स्की पर खड़े होकर पोज देने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. हालांकि वह इस काम में बुरी तरह फेल भी हो रही हैं. आरती ने अपनी कुछ फनी और बढ़िया फोटोज को शेयर कर फैंस को खुश किया है. 

आरती सिंह
  • 3/7

अपनी बिकिनी फोटोज को शेयर करते हुए आरती ने लिखा- मैंने पोज देने की कोशिश की और फिर हार मान ली. एक्ट्रेस के इस अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वैसे आरती का पोज ना दे पाना भी एक पोज है. 

Advertisement
आरती सिंह
  • 4/7

बता दें कि आरती सिंह को बिग बॉस 13 में देखा गया था. उन्होंने इस शो में अपने पास को साबित करने के लिए एंट्री ली थी. शो में आरती ने अपनी जिंदगी, मां-बाप और भाई संग रिश्ते पर खुलासे किए थे. साथ ही बताया था कि वह एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को डेट कर चुकी हैं. 

आरती सिंह
  • 5/7

आरती ने सिद्धार्थ संग अपने रिश्ता का खुलासा करते हुए बताया था कि सिद्धार्थ शुक्ला से ब्रेकअप के बाद उनका हाल काफी बुरा हो गया था और वह डिप्रेशन में चली गई थीं. इस ब्रेकअप से उबरने में उन्हें काफी समय लगा था. बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ संग आरती की दोस्ती काफी अच्छी थी और वह एक्टर का साथ देती भी नजर आईं.

आरती सिंह
  • 6/7

करियर की बात करें तो आरती सिंह को सीरियल थोड़ा है थोड़े की जरूरत है और वारिस में देखा जा चुका है. उन्होंने कॉमेडी शो कॉमेडी क्लास में भी काम किया हुआ है. इसके अलावा और भी कुछ पॉपुलर शोज में वह नजर आ चुकी हैं. 

आरती सिंह
  • 7/7

फोटोज: @artisingh5 /  इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement