scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

राजा राम से राजनीति तक, ऐसे शुरू हुआ था अरुण गोविल का सफर

अरुण
  • 1/11


गुरुवार को रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने बीजेपी का दामन थाम लिया. उन्होंने दिल्ली में बीजेपी कार्यलय में पार्टी की सदस्यता ली.
 

अरुण
  • 2/11

अरुण गोविल का राजनीतिक सफर अब किस अंदाज में आगे बढ़ता है, उन्हें क्या जिम्मेदारी दी जाती है, इस पर सभी की नजर रहने वाली है. वैसे बंगाल चुनाव को देखते हुए कहा जा रहा है कि पार्टी उनका इस्तेमाल प्रचार में कर सकती है.
 

अरुण
  • 3/11

रामायण के राम ने कहने को तो टीवी की दुनिया में अपने आप को एक अलग मुकाम दिलाया है, लेकिन पिछले कई सालों से उन्हें किसी भी सीरियल या फिल्म में नहीं देखा गया

Advertisement
अरुण
  • 4/11

टीवी के राम ने साल 1977 में फिल्म पहेली के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद एक्टर ने सावन में आने दो, सांच को आंच नहीं जैसी फिल्मों मे भी काम किया.

अरुण
  • 5/11

ये वो दौर था जब अरुण गोविल को बॉलीवुड में बतौर हीरो देखा जाता था. वे ज्यादा सफल तो नहीं हो पा रहे थे, लेकिन उनका काम फिर भी ठीक-ठाक चल रहा था.

अरुण
  • 6/11

इसके बाद गोविल की जिंदगी में रामानंद सागर ने दस्तक दी जिनके साथ एक्टर ने सीरियल विक्रम बेताल में काम किया. उस सीरियल की वजह से ही वे ऐतिहासिक शो रामायण का हिस्सा बन पाए.
 

अरुण
  • 7/11

रामानंद सागर की रामायण में अरुण गोविल ने सभी का दिल जीत लिया. वे भगवान राम के रूप में सभी के दिल में हमेशा के लिए बस गए. अब वैसे तो उस सीरियल ने उन्हें काफी लोकप्रियता दिलाई, लेकिन उसी सीरियल की वजह से उनका करियर खत्म भी हुआ.

अरुण
  • 8/11

खुद अरुण मानते हैं कि रामायण के बाद कोई भी उन्हें बतौर हीरो या फिर सपोर्टिंग एक्टर के रूप में कास्ट नहीं करना चाहता था. उनकी राम वाली छवि इतनी मजबूत थी, कि वे किसी दूसरे किरदार में नहीं जंचे.

अरुण
  • 9/11

वैसे रामायण के बाद अरुण गोविल को भगवान बुद्ध, शिव, राजा हरीशचंद्र जैसे किरदार जरूर मिले और उन्होंने उन्हें बखूबी निभाने का प्रयास भी किया. एक्टर ने भोजपुरी, ओरिया और तेलुगू सिनेमा में भी कुछ काम कर रखा है.

Advertisement
अरुण
  • 10/11

मालूम हो कि अरुण गोविल के राजनीति में आने के चर्चे लंबे समय से रहे हैं. एक समय तो उन्हें कांग्रेस पार्टी के करीब माना जाता था. खबरें चलती थीं कि एक्टर मध्यप्रदेश के इंदौर से चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन एक्टर ने कभी चुनाव लड़ने के लिए हां नहीं बोला. उन्होंने खुद को उस रोल के लिए फिट नहीं माना. 
 

अरुण
  • 11/11

लेकिन अब समय का चक्र फिर घूमा है और टीवी के राम ने पांच राज्यों के चुनाव से ठीक पहले बीजेपी का दामन थाम लिया है. ऐसे में अब वे राजनीतिक अखाड़े में क्या कमाल दिखाते हैं, इस पर सभी की नजर रहेगी.

Advertisement
Advertisement