scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

कोरोना के बीच अशनूर कौर का बर्थडे सेलिब्रेशन, पेरेंट्स ने ऐसे बनाया स्पेशल

अशनूर कौर
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर ने 3 मई को बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनका ये बर्थडे काफी खास रहा. उनके पेरेंट्स ने इसे स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. 

अशनूर कौर
  • 2/8

एक तरफ जहां कोरोना की वजह से कोई बड़ा सेलिब्रेशन नहीं हो पा रहा है, तो ऐसे में अशनूर के पेरेंट्स ने उनके लिए घर पर ही बर्थडे सेटअप तैयार किया. अशनूर केक कट करते हुए कई फोटोज शेयर की हैं.
 

अशनूर कौर
  • 3/8


अशनूर ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ये मेरा मिडनाइट 17th बर्थडे है सेलिब्रेशन है. थैंक्स मॉम एंड डैड इस खूबसूरत सेटअप के लिए. 

Advertisement
अशनूर कौर
  • 4/8

तस्वीरों में अशनूर नाइट सूट में दिख रही हैं. उनके आसपास कई सारे केक रखे हैं. साथ ही हल्की फुल्की डेकोरेशन भी की गई है. अशनूर काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रही हैं. 

अशनूर कौर
  • 5/8

टाइम्स ऑफ इंडिया से इस बारे में बात करते हुए अशनूर ने बताया- 'हमारे आसपास काफी कुछ हो रहा है. जब आप इन सब चीजों को देखते और सुनते हो ये आपको दुखी करता है. इसलिए मैंने अपने बर्थडे पर कुछ नहीं किया.' 
 

अशनूर कौर
  • 6/8

'पर मेरे पेरेंट्स ने इसे खूबसूरत बना दिया. उन्होंने घर को डेकोरेट किया. तीन केक तैयार रखे. इसके अलावा उन्होंने एक होटल में सूट भी बुक किया है. ये अच्छे से डेकोरेटेेड हैं. यहां हम तीनों ही हैं मेरा बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए, सारे प्रीकॉशन्स लेते हुए.'

अशनूर कौर
  • 7/8

अशनूर के शो की बात करें तो वो पटियाला बेब्स, ये रिश्ता क्या कहलाता है, झांसी की रानी, साथ निभाना साथिया, शोभा सोमनाथ की जैसे शो में नजर आ चुकी हैं.

अशनूर कौर
  • 8/8

फोटोज- अशनूर कौर इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement