scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

कमाल का है टीवी की 'आनंदी' का ट्रांसफॉर्मेशन, पहले से ज्यादा हो गई हैं ग्लैमरस, देखकर उड़ जाएंगे होश

अविका गौर
  • 1/10

फेमस टीवी शो 'बालिका वधु' फेम अविका गौर को कौन नहीं जानता? घर-घर में इस शो से अपनी पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. अविका का जन्म 30 जुलाई 1997 को मुंबई में एक गुजराती परिवार में हुआ. अविका गौर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ और वेट लॉस जर्नी को लेकर सुर्खियों में रहीं. 

अविका गौर
  • 2/10

एक समय इनकी लाइफ में ऐसा आया था, जब खुद को शीशे में देखकर यह फूट-फूटकर रोने लगी थीं. इसके बाद अविका गौर ने करीब 13 किलो वजन कम किया. और आज देखिए, यह फिट एक्ट्रेसेस में शुमार होती हैं. 

अविका गौर
  • 3/10

ग्लैमरस फोटोशूट्स तो इनके आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. इनका ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है. पहले जितनी यह मासूम दिखती थीं, आज उतनी ही यह ग्लैमरस दिखती हैं. 

Advertisement
अविका गौर
  • 4/10

फैन्स को अपनी कातिलाना अदाओं से हर रोज इंप्रेस करती नजर आती हैं. एक से बढ़कर एक पोज फोटोशूट्स के दौरान देती हैं, जिनमें उनका दिलकश अंदाज बखूबी देखा जाता है. 

अविका गौर
  • 5/10

इसके अलावा अविका गौर अपनी लव लाइफ को लेकर भी फैन्स के बीच पॉपुलर रही हैं. अपनी से दोगुनी उम्र के एक्टर को डेट करने की बात खूब चर्चा में आई थी. अविका गौर का नाम को-एक्टर मनीष रायसिंघन संग जुड़ा था. दोनों ने 'ससुराल सिमर का' में साथ काम किया था. दोनों पति-पत्नी के रोल में नजर आए थे. 

अविका गौर
  • 6/10

हालांकि, अपने रिश्ते पर सवाल उठने पर अविका गौर और मनीष रायसिंघन ने ज्यादा दिन तक चुप्पी नहीं रखी. दोनों ने इंटरव्यूज में अपने रिश्ते पर सफाई दी और एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताया. 

अविका गौर
  • 7/10

आज अविका गौर, मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही हैं. मिलिंद रोडीज के एक्स-कंटेस्टेंट रह चुके हैं. दोनों कई सालों से साथ हैं. अविका अक्सर ही मिलिंद संग अपनी रोमांटिक फोटोज पोस्ट करती नजर आती हैं. 

अविका गौर
  • 8/10

अविका गौर के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो छोटे पर्दे पर 'आनंदी' बनकर अपनी मासूमियत से लोगों का दिल चुरा लेने वाली अविका गौर आज बेहद मशहूर हैं. बाल विवाह पर आधारित इस शो में अविका गौर ने एक शादीशुदा बच्ची का किरदार निभाया था. 

अविका गौर
  • 9/10

सीरियल में जबरदस्त एक्टिंग देखकर फैन्स को इनसे हमदर्दी सी हो गई थी. रियल लाइफ में भी लोग इन्हें 'आनंदी' के नाम से बुलाने लगे थे. इसके बाद अविका गौर 'ससुराल सिमर का' में नजर आईं. शो में उनके किरदार को दीपिका कक्कड़ से ज्यादा तारीफ मिली थी. 

Advertisement
अविका गौर
  • 10/10

इसके अलावा अविका गौर 'लाडो: वीरपुर की मर्दानी' और नॉन फिक्शन शो जैसे 'झलक दिखला जा सीजन 5', 'बॉक्स क्रिकेट लीग सीजन 2', 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 9' में नजर आ चुकी हैं. साल 2013 में अविका गौर ने फिल्मों का रुख भी किया. वह तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement