scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

मोनोकनी में अविका गौर का बोल्ड अंदाज, बॉयफ्रेंड संग मालदीव में कर रहीं एंजॉय

अव‍िका गौर
  • 1/10

बाल‍िका वधू फेम टीवी एक्ट्रेस अव‍िका गौर बॉयफ्रेंड के साथ मालदीव की सैर पर निकल चुकी हैं. उन्होंने मालदीव से समंदर की लहरों में एंजॉय करते अपना वीड‍ियो शेयर किया है. इनमें जहां एक तरफ मालदीव के प्राकृतिक खूबसूरती की छटा है, वहीं दूसरी तरफ  मोनोकनी में अव‍िका का ग्लैमरस अदाएं भी हैं. 

अव‍िका गौर
  • 2/10

प्र‍िंटेड ऑरेन्ज मोनोकनी में अव‍िका ने अपना वीड‍ियो शेयर किया है. नीला समंदर और डूबते सूरज की रोशनी के बीच अव‍िका का यह वीड‍ियो एक खुशनुमा पल का एहसास दिला रहा है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

अव‍िका गौर
  • 3/10

इससे पहले उन्होंने ब्लू स्व‍िमसूट में अपनी फोटोज शेयर की थीं. मोनोकनी के साथ अव‍िका ने एक स्टॉल भी लिया था. इनमें एक्ट्रेस कमाल की नजर आईं. 
 

Advertisement
अव‍िका गौर
  • 4/10

उन्होंने अपनी फोटोज को 'Sun Kissed' कैप्शन दिया और फोटो क्रेड‍िट बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी को दिया. अव‍िका की इन तस्वीरों पर फैंस ने उनपर जमकर प्यार बरसाया है. 

अव‍िका गौर
  • 5/10

अव‍िका की ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर काफी पॉपुलर हैं. वे अपने डांस वीड‍ियोज और म्यूज‍िक एल्बम्स इंस्टाग्राम पर साझा करती रहती हैं. 

अव‍िका गौर-मिलिंद चंदवानी
  • 6/10

बता दें अव‍िका के बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी एक सोशल एक्ट‍िव‍िस्ट हैं. वे मूल रूप से हैदराबाद के रहने वाले हैं. उन्होंने कई बार अव‍िका के साथ अपनी तस्वीरें साझा कर एक्ट्रेस के लिए अपने प्यार का इजहार किया है. 
 

अव‍िका गौर-मिलिंद चंदवानी
  • 7/10

दोनों की मुलाकात दो साल पहले एक पार्टी में हुई थी. मिलिंद ने एक पोस्ट में लिखा था- 'तुम मेरे दिल में हर गुजरते दिन के साथ और भी प्यार भरती हो. मुझे समझने के लिए शुक्र‍िया. मैं दुनिया के सामने आज ये कहना चाहूंगा कि तुम मेरी जिंदगी में हर दिन रोशनी लाती हो, मुझे हर दिन एक बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा देती हो और आने वाले भव‍िष्य में हम दोनों के अच्छे फ्यूचर के लिए गाइड करती हो.'

अव‍िका गौर
  • 8/10

अव‍िका को सीर‍ियल बाल‍िका वधू से पहचान मिली थी. इस शो में उन्होंने छोटी आनंदी का रोल निभाया था. आनंदी के किरदार में वे इतनी पॉपुलर हुईं कि आज भी उन्हें उनके इस कैरेक्टर के लिए जाना जाता है. 

अव‍िका गौर
  • 9/10

अव‍िका ने बाल‍िका वधू के अलावा राजकुमार आर्यन, ससुराल सिमर का, लाडो में काम किया है. वे कई मूवीज का भी हिस्सा रही हैं जिनमें मॉर्न‍िंग वॉक, पाठशाला, तेज शामिल है. साउथ की फिल्मों में अव‍िका गौर एक जाना माना नाम हैं. 

Advertisement
अव‍िका गौर
  • 10/10

Photos: @avikagor_official/@milindchandwani_official

Advertisement
Advertisement