टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. अवनीत एक्टिंग में तो कमाल हैं ही, साथ ही उनके फैशन सेंस भी देखते बनता है. अवनीत सोशल मीडिया पर अपने कई फोटोशूट शेयर कर चुकी हैं और हर बार वह अपने लुक्स से फैंस का दिल जीत लेती हैं.
टीवी ऐक्ट्रेस अवनीत कौर ने कई टीवी सीरियल में काम काम कर अपनी अलग पहचान बनाई है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं अवनीत अपनी तस्वीरों के जरिए सुर्खियों में बनी रहती हैं.
किसी प्रोजेक्ट्स का अनाउंसमेंट हो या फिर कोई बात कहनी हो, अवनीत अपने सोशल मीडिया फ्रेंड्स को हर छोटी से बड़ी अपडेट्स देती रहती हैं. फैंस से हमेशा कनेक्ट रहने वालीं अवनीत ने अपने हर अचीवमेंट की खबर भी शेयर की है.
हाल ही में अवनीत कौर ने मेहनत कर अपनी कमाई से अपनी पहली कार खरीदी है जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर की है.शेयर की हुई तस्वीरों में अवनीत के साथ उनकी पूरी फैमिली नजर आ रही है. वहीं दूसरी तस्वीर में अपने पापा के साथ केक काटती हुई भी नजर आ रही हैं. अवनीत ने अपने फैंस को गुड न्यूज देते हुए बताया कि उन्होंने वाइट कलर की रेंज रोवर कार खरीदी है. कार की कीमत 2 से 4 करोड़ के करीब है.
तस्वीरें शेयर करते अवनीत कैप्शन में लिखती हैं, यह साल मेरे सपने पूरे करने का साल है. अवनीत कौर ने अपनी बकेट लिस्ट में से अपनी एक विश पूरी कर ली है और बाकी सपनों को भी पूरा करने की पूरी तैयारी है.
खुद के कार खरीदने पर अवनीत कौर को लेकर सभी प्राउड फील कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस उन्हें ढेरों बधाइयां भी दे रहे हैं. अवनीत की अचीवमेंट में टोनी कक्कड़ नेहा कक्कड़ ने रिएक्ट किया है. नेहा ने कमेंट करते हुए बताया कि उन्हें अवनीत कौर पर बहुत प्राउड फील हो रहा है. वहीं टोनी कक्कड़ ने नई कार लेने कि उन्हें बधाइयां भी दी है.
कैजुअल स्टाइलिश से लेकर एथनिक लुक तक अवनीत कौर हर लुक में कमाल लगती है. टीवी सीरियल के अलावा अवनीत कौर अपनी म्यूजिक वीडियोज के लिए भी जानी जाती है. अभी अवनीत 20 से भी ज्यादा म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं. इन तस्वीरों पर अवनीत कौर के एक फैन ने माशाअल्लाह माशाअल्लाह कमेंट किया है.