टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. 19 साल की अवनीत एक्टिंग में तो कमाल हैं ही, साथ ही उनके फैशन सेंस का जवाब नहीं है. अवनीत सोशल मीडिया पर अपने कई फोटोशूट शेयर कर चुकी हैं और हर बार वह अपने लुक्स से फैंस का दिल जीत लेती हैं.
कैजुअल से लेकर स्टाइलिश, एथनिक और ग्लैमरस हर लुक में अवनीत कौर कमाल लगती हैं. साथ ही उनके पोज देने का तरीका और एक्सप्रेशन हमेशा देखने वाले को छू जाते हैं. इन दिनों वह अपने ब्लैक आउटफिट में करवाए फोटोशूट को लेकर चर्चे में बनी हुई हैं.
अवनीत कौर को अपने म्यूजिक वीडियोज के लिए भी जाना जाता है. अवनीत अभी तक 20 से ज्यादा म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं. इन सभी के उन्हें एक से बढ़कर एक आउटफिट और लुक में देखा गया है. कभी वह बंजारन बनी नजर आती हैं तो कभी पंजाबी कुड़ी.
अवनीत कौर के करियर की बात करें तो उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स से कदम रखा था. तब उनकी उम्र 8 साल थी. इस शो में उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया. हालांकि वह सेमी फाइनल्स से पहले एलिमिनेट हो गई थीं. इसके बाद अवनीत को डांस के सुपरस्टार्स नाम के रियलिटी शो में देखा गया था.
अवनीत कौर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत लाइफ ओके के सीरियल मेरी मां से की थी. 2012 में आए इस सीरियल में वह झिलमिल के किरदार में नजर आई थीं. इसके बाद उन्हें सीरियल टेढ़ा है पर मेरा है में देखा गया. उन्हें रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी देखा गया था.
इसके अलावा अवनीत कौर ने एक मुठ्ठी आसमान, हमारी सिस्टर दीदी, चंद्रनंदिनी और अलादीन: नाम तो सुना होगा जैसी सीरियल में काम किया. सीरियल अलादीन में सिद्धार्थ निगम संग अवनीत कौर की जोड़ी को खूब पसंद किया गया और अफवाहें उड़ीं की दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
सिद्धार्थ और अवनीत की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को ना सिर्फ फैंस बल्कि इंडस्ट्री के लोग भी समझने लगे थे. तभी तो दोनों को साथ में कई म्यूजिक वीडियो में लिया गया. इसमें होने लगा तुमसे प्यार नाम का म्यूजिक वीडियो भी शामिल है.
हालांकि सिद्धार्थ निगम संग अपने अफेयर की अफवाह को लेकर अवनीत कौर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने कहा, 'हम अच्छे दोस्त हैं और हम दोनों ने इस बारे में पहले भी बात की हुई. मैं लोगों के मेरा नाम सिद्धार्थ संग जोड़ने से नाराज नहीं होती. मैं खुश हूं कि लोगों को लगता है हम साथ हैं क्योंकि इसका मतलब है कि हम अपना काम अच्छे से कर रहे हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'हमारी केमिस्ट्री इतनी अच्छी है कि लोग हमें शाहरुख खान और काजोल जैसा मानते हैं. हमारे लिए यह तारीफ की बात है. मैं तो सिद्धार्थ को बधाई देना चाहूंगी कि हमारी मेहनत रंग लाई और लोगों को हमारे निभाए किरदारों पर विश्वास हो गया.'
बता दें कि अपने काम के लिए अवनीत कौर बेस्ट डेब्यू का जी गोल्ड अवॉर्ड जीत चुकी हैं. उन्होंने टीवी के अलावा 2014 में आई रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी में भी काम किया हुआ है. इंस्टाग्राम के टॉप इन्फ्लुएंसर्स में अवनीत का नाम आता है और उनके इंस्टाग्राम पर 20 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
Photo Source: Avneet Kaur Official Instagram