सोशल मीडिया के बहुत ज्यादा ट्रेंड में आने से कई लोगों स्टार बने हैं. चाइनीज एप टिक टॉक आज भले ही भारत में बंद हो गया हो, लेकिन टिक टॉक की वजह से कई गुमनाम चेहरे आज स्टार बने हैं. टिक टॉक वीडियो के बाद अब इंस्टा रील्स बनाने का चलन ट्रेंड में हैं. अपने इन क्रिएटिव वीडियोज के चलते ये सेलेब्स फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इन सेलेब्स के आज मिलियंस में फॉलोअर्स हैं. जानते हैं ऐसे ही 10 इंस्टाग्राम इंफ्लूएंर्स सेलेब्रिटीज के बारे में.
टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी के हाल ही में इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोर्स हुए हैं. जन्नत कई नामी टीवी शोज का हिस्सा रही हैं. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी जन्नत ने काम किया है. वे महज 19 साल की हैं. इतनी कम उम्र में जन्नत ने अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बना ली है. जन्नत इंस्टा पर फोटोशूट से लेकर इंस्टा रील्स तक शेयर करती हैं.
फैजल शेख भी सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बेहद फेमस हैं. फैजल पेशे से फिटनेस मॉडल हैं. वे एक्ट्रेस जन्नत जुबैर के बॉयफ्रेंड हैं. जन्नत और फैजल साथ में वीडियोज बनाते हैं.
अवनीत कौर भी जानी मानी अदाकारा हैं. सीरियल अलाद्दीन में यास्मिन की भूमिका निभाकर अवनीत कौर लाइमलाइट में आईं. अवनीत कौर के इंस्टा पर 20 मिलियन फॉलअर्स हैं. अपने स्टाइल स्टेटमेंट से लेकर इंस्टा रील्स तक, अवनीत का हर पोस्ट वायर होता है.
रियाज अली यंग एक्टर में शुमार हैं. उनके टिकटॉक वीडियोज वायरल रहते थे. रियाज की उम्र महज 17 साल है और उनके इंस्टा पर 16.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. रियाज अली यंगस्टर्स के बीच बेहद पॉपुलर हैं. उनकी चॉकलेट बॉय की इमेज बनी है. वे स्टार्स के साथ इंस्टा रील्स वीडियो करते हैं.
सय्यद अरिशफा खान के इंस्टा पर 19.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अपना करियर 2012 में शुरू किया था. अरिशफा पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उनके डबस्मैश वीडियोड लोगों के बीच बेहद पॉपुलर हुए थे.
एक्टर सिद्धार्थ निगम टीवी के जाने माने कलाकार हैं. वे फिल्म धूम 3 में भी काम कर चुके हैं. सिद्धार्थ पॉपुलर सीरियल अलीद्दीन में अलाद्दीन का रोल प्ले कर रहे हैं. डैशिंग लुक्स और चार्मिंग पर्सनैलिटी वाले सिद्धार्थ के इंस्टा पर 8.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
17 साल की अशनूर कौर के भी लाखों दीवाने हैं. कई टीवी शोज में दिखीं अशनूर कौर अपने फैशन सेंस, स्टाइल, इंस्टा वीडियोज और तस्वीरों के चलते चर्चा में रहती हैं. अशनूर कौर के इंस्टा पर 7.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं. अनुष्का के इंस्टा पर 19.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनके इंस्टा रील्स वीडियोज फैंस को काफी पसंद आते हैं. अनुष्का ने टीवी पर झांसी की रानी के बचपन का रोल प्ले किया था.
कोरियोग्राफर और एंटरटेनर अवेज दरबार अपने यूनीक कंटेंट के चलते फेमस हैं. टिक टॉक पर उन्होंने धमाल मचा दिया था. वे बेहतरीन डांसर भी हैं. अवेज को टिक टॉक कॉमेडियन का अवॉर्ड भी मिला था. अब इंस्टा रील्स पर अवेज के शानदार वीडियोज देखे जा सकते हैं.