scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'प्रोड्यूसर' ने मांगा सेक्सुअल फेवर, सुन रहा था हनुमान चालीसा, देखकर शॉक्ड हुई एक्ट्रेस

शिव्या पठानिया
  • 1/8

सीरियल बाल शिव में पार्वती का रोल निभा रहीं एक्ट्रेस शिव्या पठानिया अपनी दमदार अदाकारी से लोगों का दिल जीत रही है. अपने एक इंटरव्यू में शिव्या ने शॉकिंग खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने अपने बुरे एक्सपीरियंस को बताते हुए कहा कि उन्हें एक फेक प्रोड्यूसर ने काम देने के लिए सेक्सुअल फेवर की डिमांड की थी.
 

शिव्या पठानिया
  • 2/8

शो हमसफर के ऑफएयर होने के बाद शिव्या के पास 8 महीने तक कोई काम नहीं था. ये उनकी लाइफ का बुरा फेज था. इस दौरान उन्हें ऑडिशन के लिए एक कॉल आया था. फिर इस ऑडिशन पर शिव्या के साथ जो हुआ उसने उन्हें शॉक्ड कर  दिया था.

शिव्या पठानिया
  • 3/8

हिंदुस्तान टाइम्स कोदिए इंटरव्यू में शिव्या ने कहा- मुझे मुंबई के सांताक्रूज में ऑडिशन के लिए बुलाया गया था. मैंने उस कमरे में एंट्री की, जो कि बहुत छोटा  था. वहां मौजूद शख्स (जो खुद को प्रोड्यूसर बता रहा था) ने मुझे  कहा- अगर तुम ये ऐड बड़े सेलेब्रिटी के साथ करना चाहती हो तो तुम्हें समझौता करना पड़ेगा.
 

Advertisement
शिव्या पठानिया
  • 4/8

फनी पार्ट जो मैं कभी नहीं भुला सकती वो ये कि उसके लैपटॉप में हनुमान चालीसा चल रही थी. ये काफी फनी था और  मुझे हंसी आ गई. तो मैं हंसने लगी. मैंने उसे कहा- आपको शर्म नहीं आ रही है? आप भजन सुन रहे हो और आप क्या बोल रहे हो?
 

शिव्या पठानिया
  • 5/8

कई सालों बाद शिव्या को मालूम पड़ा कि वो शख्स जो खुद को प्रोड्यूसर बता रहा था वो फेक था. शिव्या ने इंडस्ट्री के अपने दोस्तों को उससे दूर रहने को कहा. सभी को बताया कि वो लोग उस शख्स के जाल में ना फंसे.

शिव्या पठानिया
  • 6/8


शिव्या के करियर की बात करें तो वे कई टीवी शोज में दिखी हैं. इनमें एक रिश्ता साझेदारी का, ये है आशिकी, राधा कृष्ण, लाल इश्क, विक्रम बेताल, राम सिया के लव कुश जैसे शोज शामिल हैं.
 

शिव्या पठानिया
  • 7/8

शिव्या के इंस्टा पर 330K फॉलोअर्स हैं. शिव्या की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वे फैंस के बीच फेमस हैं. वे म्यूजिक वीडियो फिदा में भी नजर आई हैं.  इस गाने में शिव्या को फैंस ने बेहद पसंद किया.
 

शिव्या पठानिया
  • 8/8

Photos: shivya pathania instagram

Advertisement
Advertisement