2016 में &TV पर एक अनोखा टीवी सीरियल शुरू था. नाम था ‘बढ़ो बहू’ (Badho Bahu). सीरियल की कहानी आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'दम लगा के हईशा' से काफी मिलती-जुलती थी.
‘बढ़ो बहू’ के लीड स्टार प्रिंस नरूला (Prince Narula) और रिताशा राठौड़ (Rytasha Rathore) थे. रिताशा ने शो में कोमल अहलावत का रोल अदा किया था. कोमल का किरदार निभाने के लिये रिताशा को काफी वेट गेन करना पड़ा था. ठीक उसी तरह जैसे 'दम लगा के हईशा' में भूमि ने किया था.
टेलीविजन पर मोटी लड़की का किरदार निभाकर रिताशा ने खूब सुर्खियां बटोरीं. शो में प्रिंस नरूला के साथ-साथ उनके किरदार को भी काफी पसंद किया था. अब रिताशा एक बार फिर चर्चा में आ चुकी हैं.
टेलीविजन पर मोटी सी दिखने वाली रिताशा में गजब का ट्रांसफॉर्मेशन आया है. रिताशा अब फैट से फिट हो चुकी हैं और सोशल मीडिया पर उनकी पिक्चर्स हर किसी का ध्यान खींच रही हैं.
एक्ट्रेस की पर्सनैल्टी में अब कितना फर्क आ चुका है. इसका अंदाजा उनकी पहले और अब की तस्वीरों को देख कर किया जा सकता है. हां, अगर सालों में कुछ नहीं बदला है, तो वो है उनका कॉन्फिडेंस.
‘बढ़ो बहू’ की कोमल पहले भी उतने ही कॉन्फिडेंस के साथ अपनी जिंदगी जी रही थी, जितना की अभी. रिताशा की बिकिनी फोटोज चीख-चीख कर उनके कॉन्फिडेंस लेवल की गवाही दे रही हैं.
हालांकि, जिन लोगों ने रिताशा को कोमल के रोल में देखा है, उनके लिये यकीन करना मुश्किल है कि वो पर्सनल लाइफ में कितनी ग्लैमरस लाइफ जीती हैं. है ना?
रिताशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज पोस्ट करके बॉडी शेमिंग करने वालों को कड़ी चुनौती भी देती रहती हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये भी कहा था कि वो हमेशा अपनी बॉडी से प्यार करती आईं हैं और करती रहेंगी. वैसे बात सौ टका सही है. आपको क्या लगता?
फोटोज- रिताशा रठौड़ इंस्टाग्राम