scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

क्लास 6th में पढ़ती हैं बालिका वधू की नई आनंदी, अक्षय कुमार की हैं फैन

श्रेया पटेल
  • 1/9

कुछ समय पहले ही बालिका वधू 2 का प्रोमो रिलीज किया गया है. दर्शकों के बीच छोटी आनंदी को लेकर उत्साह बरकरार है. चाइल्ड आर्टिस्ट श्रेया पटेल आनंदी का किरदार निभा रही हैं. श्रेया इन दिनों शो की शूटिंग के सिलसिले में जोधपुर में हैं. इस आउटडोर शूटिंग के लिए श्रेया अपनी मम्मी संग पहुंची हुई हैं. श्रेया और उनकी मम्मी ने हमसे शो और निजी जिंदगी के बारे में दिल खोलकर बातचीत की है. 

श्रेया पटेल
  • 2/9

'बेटी को सिंदूर लगाए देख मैं डर गई थी'

श्रेया की मम्मी अवनी पटेल उनके साथ हर वक्त सेट पर होती हैं. जब अवनी ने अपनी छोटी सी बेटी को मांग में सिंदूर लगाए हुए देखा, तो एक बार वो डर गईं. हालांकि उन्हें इस बात की तसल्ली है कि यह महज शो है. अवनी बताती हैं- मेरी एकलौती बेटी है. एक पेरेंट्स होने के नाते मैं उसे दुनियाभर की खुशियां देना चाहती हूं. हम कभी अपने विचार उसपर नहीं थोपेंगे. एक्टिंग को लेकर भी मैंने उससे यही कहा था कि तुम्हे पसंद है, तो जरूर करो लेकिन दबाव में नहीं आना. मैंने जब श्रेया को सिंदूर में देखा, तो थोड़ा नवर्स जरूर हो गई थी. ऐसा लग रहा था कि कहीं मेरी बेटी को लोग शादीशुदा न समझ लें.

श्रेया पटेल
  • 3/9

बता दें, श्रेया 11 साल की हैं और महज चार साल में ही उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत कर दी थी. श्रेया छोटे से स्कूल में डांस और ड्रामा में पार्टीसिपेट करती रही हैं. श्रेया बचपन से आनंदी के किरदार को पसंद करती रही हैं. वे अक्सर यू-ट्यूब पर भी आनंदी के सीन्स देखा करती थीं. ऐसे में जब उन्हें पता चला कि उनका सिलेक्शन आनंदी के लिए हुआ है, तो वे खुशी से उछल पड़ीं, सभी से कहती हैं कि उनका एक सपना पूरा हो गया है.

Advertisement
श्रेया पटेल
  • 4/9

घर पर श्रेया के नखरे किसी हीरोइन से कम नहीं हैं. उनकी अदाओं को देखकर ही परिवार वालों ने फैसला किया कि उन्हें ऑडिशन में लेकर जाया जाए. श्रेया की मां बताती हैं, एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से होने की वजह से उन्हें आइडिया ही नहीं था कि ऑडिशन कैसे देते हैं. उस दौरान कई स्ट्रगल से गुजरना पड़ा था.

श्रेया पटेल
  • 5/9

श्रेया एक मीडिल क्सास परिवार से हैं. ऐसे में श्रेया का टैलेंट उनके परिवार वालों को किसी वरदान से कम नहीं लगता है. मां अवनी बताती हैं- श्रेया एक देवी की तरह हमारे घर पर आई है. उसे हंसता हुआ देखते ही हम सभी अपना दुख-दर्द भूल जाते हैं. श्रेया का टैलेंट हमारे परिवार के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. उसने पूरे घर की काया पलट कर रख दी है. 

श्रेया पटेल
  • 6/9

श्रेया सांताक्रूझ स्थित कॉन्वेंट स्कूल में क्लास 6 में पढ़ाई कर रही हैं. ऑनलाइन क्लासेस होने की वजह से श्रेया आउटडोर शूटिंग कर पा रही हैं. वैसे प्रोडक्शन से श्रेया और उनके पेरेंट्स ने रिक्वेस्ट कर दी है कि वे अपनी क्लासेस पूरी करने के बाद ही शूटिंग पर आएंगी. श्रेया ने बताया कि अगर वे एक्ट्रेस नहीं बनती हैं, तो आगे चलकर एस्ट्रोनॉट बनेंगी. 

श्रेया पटेल
  • 7/9

पढ़ाई के मामले भी श्रेया अव्वल हैं. क्लास में उन्हें हमेशा ग्रेड ए मिलता है. इसके अलावा श्रेया को डांसिंग का भी शौक है. 

श्रेया पटेल
  • 8/9

श्रेया बहुत से डेली सोप का हिस्सा रह चुकी हैं. उनका पहला प्रोजेक्ट संतोषी माता था. इसके अलावा उन्होंने कई शोज में काम किया और ऐड किए हैं. 

श्रेया पटेल
  • 9/9

श्रेया अक्षय कुमार को अपना आइडियल मानती हैं. श्रेया ने बताया कि उन्हें अक्षय कुमार संग काम करना है. वे खिलाड़ी कुमार की इतनी बड़ी फैन हैं, कि रोजाना मम्मी से जिद्द करती हैं कि सुबह 4 बजे जुहु चौपाटी चलें ताकि वे अपने फेवरेट स्टार से मिल सकें. वहीं एक्ट्रेस में श्रेया को कृति सैनन पसंद हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement