scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बालवीर फेम अनुष्का सेन का सिजलिंग अंदाज, बैकलेस ड्रेस में बीच लुक से लूटी वाहवाही

अनुष्का सेन
  • 1/8

बालवीर सीर‍ियल से पॉपुलर हुईं टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन मालदीव में फैमिली के साथ छुट्ट‍ियां मना रही हैं. उन्होंने अपने इस आइलैंड ट्र‍िप से कई ग्लैमरस तस्वीरें साझा की हैं. अब अनुष्का अपनी बैकलेस ड्रेस फोटोज शेयर कर फैंस के बीच सुर्ख‍ियां बटोर रही हैं. उनकी ये मालदीव वेकेशन की फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं. 
 

अनुष्का सेन
  • 2/8

अनुष्का इस बैकलेस ड्रेस में समंदर किनारे पोज देती नजर आ रही हैं. वे समंदर की ओर मुंह किए बैठी हैं. नीला आसमान और नीले समंदर के बीच सफेद रेत पर बैठीं अनुष्का की यह तस्वीर, मालदीव के खूबसूरत नजारे को बखूबी दिखाता है. फैंस ने उनकी इस फोटो पर उनकी खूब तारीफ की है. कुछ ने उन्हें स्टन‍िंग तो कुछ ने उन्हें शानदार कहा है.   

अनुष्का सेन
  • 3/8

इससे पहले उन्होंने सनसेट का लुत्फ उठाते अपनी तस्वीरें साझा की थी. इनमें वे ब्लू ड्रेस में वुडन पुल पर खड़ी नजर आईं. सनसेट के वक्त नारंगी और गुलाबी रंग में ढले आसमान के तले, अनुष्का की इन तस्वीरों में प्रकृति की खूबसूरत छटा देखते ही बन रही है. 

Advertisement
अनुष्का सेन
  • 4/8

मालदीव ट्र‍िप पर अनुष्का ने स्नॉर्कल‍िंग के भी मजे लिए. उन्होंने मोनोकिनी पहने अंडरवाटर फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने अंडरवाटर लाइफ की भी तस्वीरें दिखाई हैं, जिनमें मछल‍ियों और समंदर के अंदर की चट्टानें साफ साफ देखी जा सकती हैं. 

अनुष्का सेन
  • 5/8

इस ट्र‍िप में अनुष्का अपने पेरेंट्स के साथ आई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने मम्मी-पापा के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं. अनुष्का के ये पोस्ट्स एक्ट्रेस की एंजॉयमेंट को बयां कर रहे हैं.
 

अनुष्का सेन
  • 6/8

अनुष्का ने साल 2009 में यहां मैं घर घर खेली सीर‍ियल से एक्ट‍िंग डेब्यू किया था. उन्हें बालवीर सी‍र‍ियल से पॉपुलैरिटी मिली थी. इस सीर‍ियल में उन्होंने मेहर (बाल सखी) का किरदार निभाया था, जो कि बच्चों के बीच काफी फेमस हुआ था. 

अनुष्का सेन
  • 7/8

इसके अलावा अनुष्का सेन देवों के देव महादेव, कॉमेडी सर्कस के महाबली, इंटरनेट वाला लव, झांसी की रानी, अपना टाइम भी आएगा में नजर आईं थीं. उन्हें हाल ही में खतरों के ख‍िलाड़ी सीजन 11 में देखा गया था. 

अनुष्का सेन
  • 8/8

इस शो में अनुष्का सबसे कम उम्र की पहली कंटेस्टेंट थीं. शो के होस्ट रोह‍ित शेट्टी ने भी अनुष्का की जांबाजी की दाद दी थी. हालांकि अनुष्का शो से जल्दी ही आउट हो गई थी. 

PHOTOS: @anushkasen_official   
 

Advertisement
Advertisement