BARC की दसवें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ चुकी है जिसके बाद कहा जा सकता है कि रूपाली गांगुली और सुधांशू पांडे के डेली सोप अनुपमा में लोगों का रुझान लगातार बना हुआ है. इसके अलावा भी अधितर शो जो कि टॉप 5 की लिस्ट में बने हुए थे वो अपनी जगह कायम हैं लेकिन स्नेहा जैन और हर्ष नागर स्टारर शो साथ निभाना साथिया टॉप 5 से एक बार फिर बाहर हो गया है. तो चलिए जानते हैं क्या रही है इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट.
अनुपमा
बीते कई हफ्तों की तरह इस हफ्ते भी अनुपमा टीआरपी लिस्ट में टॉप कर रहा है. स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला ये शो 8801 इप्रेशन्स के साथ पहली पोजीशन पर बना हुआ है.
इमली
हाल ही में ये शो अपना 100वां एपिसोड प्रसारित कर चुका है. सुम्बुल तौकीर खान, गशमीर महाजनी और मयूरी देशमुख स्टारर ये शो 7555 इंप्रेशन्स के साथ इस हफ्ते तीसरी पोजीशन से चढ़कर दूसरी पोजीशन पर पहुंच गया है.
गुम है किसी के प्यार में
आएशा शाह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर शो गुम है किसी के प्यार में इस बार 6952 इंप्रेशन्स के साथ दूसरी पोजीशन से खिसक कर तीसरी पोजीशन पर पहुंच गया है. शो की कहानी में लगातार दर्शकों का रुझान बना हुआ है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा ये टीवी शो अपने ट्विस्ट और टर्न्स के चलते दर्शकों का अटेंशन लिए हुए है. 6901 इंप्रेशन्स के साथ शो चौथी पोजीशन पर है.
जीटीवी का शो कुंडली भाग्य 6516 इम्प्रेशन्स के साथ पांचवी पोजीशन पर आ गया है और बीते हफ्ते इस जगह पर पहुंचने वाले शो साथ निभाना साथिया को एक बार फिर इस शो ने टॉप 5 से बाहर कर दिया है.