बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही बेयर ग्रिल्स के साथ उनके शो मैन वर्सेज वाइल्ड में नजर आएंगे. इस एडवेंचरस शो में अक्षय कुमार और बेयर ग्रिल्स के इस खास एपिसोड के प्रोमो वीडियो वायरल हो रहे हैं. हालांकि अक्षय कुमार पहले ऐसे सेलेब्रिटी नहीं हैं जो बेयर के इस शो का हिस्सा बन रहे हैं. अक्षय कुमार से पहले तमाम भारतीय और विदेशी सेलेब्रिटी इस शो में नजर आ चुके हैं.
अक्षय कुमार और बेयर ग्रिल्स इस खास एपिसोड में साथ में काफी जबरदस्त एक्शन में नजर आएंगे. एक तरफ अक्षय कुमार हैं जो कि खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर हैं और दूसरी तरफ बेयर हैं जो इस तरह के बीहड़ों में सर्वाइव करने के लिहाज से काफी एक्सपर्ट हैं. इस शो के प्रोमो वीडियोज ने दर्शकों का एक्साइटमेंट डबल कर दिया है.
बेयर ग्रिल्स जब सुपरस्टार रजनीकांत के साथ बीहड़ों में एडवेंचर ट्रिप पर निकले तो ये एपिसोड खूब चर्चा में रहा. ये एपिसोड 23 मार्च को डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित किया गया था.
बेयर के शो के सबसे पॉपुलर एपिसोड्स में से एक रहा है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके साथ जंगल एडवेंचर पर जाने वाला एपिसोड. ये एपिसोड जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट किया गया था.
एक वक्त पर WWE सुपरस्टार रहे हॉलीवुड एक्टर डेव बैटिस्टा भी बेयर ग्रिल्स के शो पर नजर आ चुके हैं. बेयर इस एपिसोड में बेयर के बाहुबल से काफी इंप्रेस नजर आए थे.
अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा भी बेयर के शो में शिरकत कर चुके हैं. बराक और बेयर का ये खास एपिसोड काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा था.
हॉलीवुड फिल्म प्रिंस ऑफ पर्शिया (फारस का सुल्तान) का हिस्सा रह चुके एक्टर जैक ग्लेनहॉल भी बेयर के साथ शो में नजर आ चुके हैं. जैक और बेयर का ह्यूमर काफी कमाल का है जिसकी वजह से दोनों ने ही शो में खूब मस्ती की.