scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Bigg Boss 15 में एंट्री से पहले हेयर कलर कराने पहुंचीं शमिता शेट्टी, राकेश बापट भी दिखे साथ

शमिता शेट्टी और राकेश बापट
  • 1/10

बिग बॉस ओटीटी में एक दूसरे संग खुलकर अपने प्यार का इजहार करने वाले शमिता शेट्टी और राकेश बापट बाहर आकर भी एक दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.  डिनर डेट के बाद राकेश और शमिता अब एक बार फिर साथ में स्पॉट किए गए. 

शमिता शेट्टी और राकेश बापट
  • 2/10

लेकिन इस बार बिग बॉस का रोमांटिक कपल किसी लंच या डिनर डेट पर नहीं बल्कि सैलून के बाहर एक साथ दिखाई दिया. दरअसल, बिग बॉस 15 में एंट्री से पहले शमिता शेट्टी अपने बालों में हेयर कलर कराने पहुंचीं और राकेश बापट ने भी शमिता को सैलून में कंपनी दी. 

शमिता शेट्टी
  • 3/10

शमिता शेट्टी ने सैलून से अपनी दो तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं. पहले फोटो में शमिता शेट्टी सैलून में मिरर सेल्फी लेते हुए नजर आ रही हैं. शमिता ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा- ये कलर का टाइम है.

Advertisement
शमिता शेट्टी
  • 4/10

शमिता अपनी दूसरी फोटो में सैलून में हेयर कलर कराते हुए दिखाई दे रही हैं. 

शमिता शेट्टी और राकेश बापट
  • 5/10

शमिता के अलावा राकेश बापट ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर सैलून से अपनी मिरर सेल्फी शेयर की है, फोटो में राकेश अपना हेयर कट कराते हुए नजर आ रहे हैं. 

शमिता शेट्टी और राकेश बापट
  • 6/10

इसके अलावा राकेश और शमिता सैलून के बाहर भी स्पॉट किए गए. जहां दोनों ने पैपराजी को एक साथ पोज भी दिए. शमिता इस दौरान व्हाइट ऑफ शोल्डर प्रिंटेड शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं. शमिता ने बड़ा सा हैंडबैग भी कैरी किया है. 
 

शमिता शेट्टी और राकेश बापट
  • 7/10

लाइट मेकअप और खुले बालों में शमिता शेट्टी बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान देखकर साफ जाहिर है कि वो राकेश संग अपनी बॉन्ड‍िंग को कितना एन्जॉय कर रही हैं. 

शमिता शेट्टी और राकेश बापट
  • 8/10

वहीं, दूसरी ओर राकेश बापट कैजुअल लुक में नजर आए. राकेश ने ब्लू जींस के साथ ब्लैक हुडी पहनी हुई है.
 

शमिता शेट्टी और राकेश बापट
  • 9/10

बता दें कि इससे पहले राकेश और शमिता डिनर डेट पर स्पॉट किए गए थे. शमिता बिग बॉस 15 में एंट्री से पहले अपने टाइम को जमकर एन्जॉय कर रही हैं. 

Advertisement
शमिता शेट्टी और राकेश बापट
  • 10/10

फोटो क्रेडिट- शमिता शेट्टी, राकेश बापट  इंस्टाग्राम और योगेन शाह

Advertisement
Advertisement