बिग बॉस हाउस में हमेशा से ही टीवी की बहुओं का डंका बजा है. टीवी के जरिए तगड़ी फैन फॉलोइंग पाने वाली इन बहुओं को फैंडम का बिग बॉस में फायदा मिलता है. तभी तो टीवी की बहुएं जब जब बिग बॉस में गई हैं या तो शो जीती हैं या उन्होंने लंबी पारी खेली है. सीजन 14 में एक्ट्रेस जिया मानेक के शो में जाने की चर्चा है. ऐसे में जानते हैं टीवी की उन फेमस बहुओं के बारे में जो बिग बॉस का हिस्सा रहीं.
सबसे पहले बात करते हैं हिना खान की. ये रिश्ता क्या कहलाता की सीदी साधी बहू अक्षरा ने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता. इस शो ने उन्हें टीवी का बड़ा सितारा बना दिया. हिना बिग बॉस 11 का हिस्सा रहीं और फर्स्ट रनर अप घोषित हुईं.
शिल्पा शिंदे यानि अंगूरी भाभी भी बिग बॉस 11 में दिखी थीं. वे इस सीजन की विनर बनी थीं. शिल्पा और हिना के बीच अंत तक जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. आखिर में शो की ट्रॉफी शिल्पा शिंदे लेकर चली गईं.
सुसराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ इब्राहिम को इस शो ने रातोरात स्टार बना दिया था. शो अपने कंटेंट की वजह तो चर्चा में रहा ही. साथ ही दीपिका की उम्दा एक्टिंग ने भी इसे सुर्खियों में रखा. दीपिका बिग बॉस 12 की विनर रही हैं.
साथ निभाना साथिया की गोपी बहू यानि देवोलीना भट्टाचार्जी बिग बॉस 13 में दिखी थीं. टास्क के दौरान हुई बैक इंजरी के चलते देवोलीना को शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था. अगर देवोलीना शो से बाहर नहीं होतीं तो उनका टॉप 5 में पहुंचना तय था.
रश्मि देसाई भी बिग बॉस 13 का हिस्सा रही थीं. सिद्धार्थ शुक्ला संग तनातनी की वजह से उनकी जर्नी काफी चर्चा में रही थी. रश्मि शो तो नहीं जीत पाई थीं लेकिन वे थर्ड रनरअप रही थीं.
जूही परमार को सीरियल कुमकुम से पहचान मिली. जूही बिग बॉस 5 की विनर रह चुकी हैं. जूही की जर्नी को काफी पसंद किया गया था.
कसौटी जिंदगी की फेम श्वेता तिवारी ने बिग बॉस 4 में हिस्सा लिया था. श्वेता तिवारी के फैंडम और शानदार गेम का नतीजा था वे सीजन 4 की विनर रही थीं.
बालिका वधू की आनंदी यानि प्रत्युषा बनर्जी ने बिग बॉस 7 में पार्टिसिपेट किया था. उनकी शो में जर्नी काफी छोटी रही थी. प्रत्युषा 63वें दिन शो से बाहर हो गई थीं. अब प्रत्युषा बनर्जी इस दुनिया में नहीं हैं.