scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

अंगूरी भाभी को याद आए स्ट्रगल के दिन, 'मुझे हीरोइन मटीरियल नहीं मानते थे'

शुभांगी
  • 1/8

सीरियल भाबीजी घर पर है में अंगूरी भाबी का रोल प्ले करने वालीं शुभांगी अत्रे ने टीवी की दुनिया में काफी नाम कमा लिया है. वैसे तो एक्ट्रेस ने कई सीरियल में काम किया है, लेकिन भाबीजी सीरियल उनका सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहा है.

शुभांगी
  • 2/8

लेकिन इतनी फेमस होने के बाद भी शुभांगी की लाइफ में काफी स्ट्रगल रहा है. एक ऐसा स्ट्रगल जहां पर उन्हें तरह-तरह के ताने सुनने पड़े, जहां पर उन्हें कई मौकों पर डीमोटिवेट किया गया है.

शुभांगी
  • 3/8

एक न्यूज पोर्टल को दिए इटंरव्यू में शुभांगी ने बताया है कि उन्हें कहा जाता था कि शादीशुदा महिलाओं को हीरोइन मटीरियल नहीं माना जाता है. टीवी की दुनिया में ऐसी धारणा थी कि शादी के बाद महिलाओं का करियर खत्म हो जाता है.

Advertisement
शुभांगी
  • 4/8

वे कहती हैं- मेरी शादी काफी कम उम्र में हो गई थी. मैं तो काफी खुश थी क्योंकि मुंबई शिफ्ट हो रही थी. सोच रही थी कि अब सभी सपने पूरे हो जाएंगे. लेकिन वहां पर मुझे बताया गया कि शादीशुदा महिलाओं को हीरोइन मटीरियल नहीं मानते हैं.

शुभांगी
  • 5/8

वे आगे कहती हैं- लेकिन मैं तो अपनी तरफ से बेस्ट कोशिश करती रही. मेरे पति और परिवार ने काफी सपोर्ट किया.  उनकी वजह से ही मैं यहां तक आ पाई हूं.

शुभांगी
  • 6/8

शुभांगी मानती हैं कि उनमें एक्टिंग का कीड़ा तो बचपन से ही था. वे हमेशा से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. उनके घरवाले और पड़ोसी भी उन्हें हीरोइन कहकर बुलाया करते थे.

शुभांगी
  • 7/8

ऐसे में शुभांगी को लगता है कि वे अपनी आखिरी सांस तक सिर्फ एक्टिंग ही करने वाली हैं. वे अपने इस पैशन को कभी नहीं छोड़ेंगी. वे हमेशा एक्टिंग करना पसंद करती रहेंगी.

शुभांगी
  • 8/8

शुभांगी अत्रे के टीवी करियर की बात करें तो उन्हें भाबीजी के अलावा चिड़िया घर और दो हंसो का जोड़ा जैसे सीरियल के लिए भी जाना जाता है. एक्ट्रेस ने फनी से लेकर गंभीर तक, हर रोल निभा लिया है.

Photo Credit- Shubangi Instagram

Advertisement
Advertisement