'भाबी जी घर पर है' (Bhabiji Ghar Par Hai)! टेलीविजन का एक ऐसा कॉमेडी शो, जो बेहतरीन कंटेंट की वजह से हमेशा ही चर्चा में रहता है. आज कल ये शो नई भाभी जी की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
'भाबी जी घर पर है' में नई भाभी यानी विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava) की ग्रैंड एंट्री हो चुकी है. टीवी के पॉपुलर शो में विदिशा श्रीवास्तव ने नेहा पेंडसे (Neha Pendse) को रिप्लेस किया है. विदिशा से पहले नेहा पेंडसे 'भाबी जी घर पर है' में अनीता भाभी का रोल निभा रही थीं.
अब 'भाबी जी घर पर है' में विदिशा श्रीवास्तव की ग्रैंड एंट्री तो हो गई. आपने छोटे पर्दे की नई भाभी को भी देख लिया. चलिये अब जानते हैं कि रील लाइफ में भाभी का रोल निभाने वाली विदिशा रियल लाइफ में कैसी हैं.
जिन्हें नहीं पता है उन्हें बता दें कि विदिशा श्रीवास्तव एक्टिंग की दुनिया में काफी लंबे समय से एक्टिव हैं. 2007 में विदिशा ने साउथ इंडस्ट्री से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी.
टीवी सीरियल में अनीता भाभी का रोल निभाने वाली विदिशा रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं. इस बात की गवाह इंस्टाग्राम पर मौजूद उनकी बोल्ड और सेक्सी पिक्चर्स हैं.
खाली समय में हमने टीवी की अनीता भाभी का इंस्टाग्राम अकाउंट खंगाला. थोड़ी खोजबीन के बाद हमें उनकी बेहद कातिलाना अंदाज वाली तस्वीरें मिलीं. जिसकी तारीफ करने पर आयें, तो शायद शब्द कम पड़ जायें.
विदिशा की फोटोज देख कर पता चलता है कि वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की स्टाइलिश और फैशनेबल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. जिन्हें घूमना-फिरना बेहद पसंद है.