scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'भाबीजी घर पर है' में बड़ा ट्विस्ट, तिवारी-विभूती ने किया लिपलॉक

 भाबीजी घर पर है
  • 1/7

भाबीजी घर पर है, हमेशा से ही अपने कंटेंट को लेकर चर्चा में रहा है. शो फैंस को एंटरटेन करता है. अब लगता है कि शो की कहानी में ट्विस्ट आने वाला है. एक्टर रोहिताश गौर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. 
 

 भाबीजी घर पर है
  • 2/7

ये फोटो शो के एक सीन का हिस्सा है. शो में आने वाले दिनों में शो की मेल कास्ट लिपकिस करती नजर आएगी. शो में विभूती और तिवारी का कैरेक्टर प्ले करने वाले एक्टर्स रोहिताश और आसिफ शेख के बीच लिपलॉक सीन देखने को मिलेगा.
 

 भाबीजी घर पर है
  • 3/7

रोहिताश गौर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- अबे ये लिपलॉक कैसे हो गया. विभूती जी और तिवारी जी बहुत नीच (neech) इंसान हैं, वो नाइस (nice) होता है पगली सही नहीं पकड़े है.
 

Advertisement
 भाबीजी घर पर है
  • 4/7

बता दें कि शो में विभूती और तिवारी को हमेशा एक-दूसरे की टांग खींचते हुए दिखाया गया है. शो में दोनों एक-दूसरे के साथ फ्लर्ट करते दिखते हैं. 

 भाबीजी घर पर है
  • 5/7


सीरियल ने हाल ही में 1400 एपिसोड पूरे किए हैं. सेट पर जश्न का माहौल भी देखने को मिला था. सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें वायरल हुईं जहां पर केक कटिंग और जश्न का माहौल देखने को मिला. 

 भाबीजी घर पर है
  • 6/7

बता दें कि शो में अनीता भाभी का किरदार निभाने वालीं सौम्या टंडन अब इस शो में काम नहीं कर रही हैं. मगर शो के 1400 एपिसोड पूरे करने की खुशी के मौके पर उन्हें भी शामिल किया गया. 
 

 भाबीजी घर पर है
  • 7/7

शो के प्रोड्यूसर्स ने सौम्या टंडन के लिए खास सरप्राइज भिजवाया था. सौम्या के घर पर शो के पांच साल पूरे होने की खुशी में केक भिजवाया गया. सौम्या ने वीडियो के जरिए फैन्स संग इसकी खुशी जारी की.

Advertisement
Advertisement