scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

कॉमेडी शो के स्क्रिप्ट राइटर को दिल दे बैठीं थीं भारती सिंह, आज हैं टीवी के सेलिब्रिटी कपल

भारती सिंह
  • 1/9

कॉमेडियन भारती सिंह को आज कौन नहीं जानता. अपने खास अंदाज से उन्होंने फैंस के दिल में जगह बनाई है और वे आज एक बड़ी सेलिब्रिटी बन गई हैं. एक्ट्रेस ने अपने जीवन में खूब संघर्ष देखा. मगर उन्होंने कभी भी अपना हौसला कम नहीं होने दिया. 

हर्ष लिंबाचिया संग भारती
  • 2/9

भारती सिंह के जीवन के इस खूबसूरत सफर में उनका साथ दिया हर्ष लिंबाचिया ने. आज दोनों की शानदार बॉन्डिंग के चर्चे हर तरफ होते हैं. भारती सिंह के 37वें जन्मदिन पर बता रहे हैं हर्ष संग उनकी केमिस्ट्री के बारे में. 

हर्ष संग भारती
  • 3/9

भारती सिंह जब कॉमेडी सर्कस का हिस्सा थीं और इस कॉमेडी शो में एक कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल थीं उस दौरान ही उनकी पहली मुलाकात हर्ष लिंबाचिया से हुई थी. 

Advertisement
हर्ष और भारती
  • 4/9

हर्ष उस समय कॉमेडी सर्कस के साथ जुड़े हुए थे. वे इस शो में एक स्क्रिप्ट राइटर थे. हर्ष और भारती की पहली मुलाकात यहीं पर हुई थी और दोनों इस दौरान एक-दूसरे के करीब आए. 

भारती और हर्ष
  • 5/9

भारती सिंह इस दौरान का किस्सा शेयर करते हुए बताती हैं कि लॉफ्टर चैलेंज के बाद ये उनका दूसरा शो था. इस शो में हर्ष एक न्यू राइटर के तौर पर आए थे. मगर वे जिस भी कॉमेडियन के लिए स्क्रिप्ट लिखते थे वो कंटेस्टेंट एलिमिनेट हो जाता था. 

भारती और हर्ष
  • 6/9

हर्ष ने भारती के लिए भी एक स्क्रिप्ट लिखी. भारती ने उनसे ऐसा करने को कहा. मगर हर्ष ने ये कहते हुए मना कर दिया कि भारती उनसे स्क्रिप्ट ना लिखवाएं वरना वे एलिमिनेट हो जाएंगी. 

भारती और हर्ष
  • 7/9

मगर भारती नहीं मानीं. उन्होंने ठान लिया था कि वे हर्ष से ही स्क्रिप्ट लिखवाएंगी. उन्होंने ऐसा ही किया. मगर अफसोस की वे एलिमिनेट हो गईं. मगर भारती ने हार नहीं मानीं और हर्ष पर फिर से भरोसा जताया.

भारती और हर्ष
  • 8/9

शो में सभी एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट का एक राउंड हुआ. इसमें भारती ने हर्ष से ही स्क्रिप्ट लिखवाई और इस बार वे जीत गईं. भारती का ऐसा मानना है कि तब से लेकर अब तक उनकी सारी स्क्रिप्ट हर्ष ही लिखते हैं. 

भारती और हर्ष
  • 9/9

कपल ने 3 दिसंबर 2017 को शादी कर ली. अब वे कई सारे टीवी शोज साथ में होस्ट करते नजर आते हैं. दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग हमेशा चर्चा में रहती है. 

फोटो क्रेडिट- @bharti.laughterqueen

Advertisement
Advertisement
Advertisement