scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

भारती-हर्ष पर एनसीबी का शिकंजा, क्या इन शोज पर पड़ेगा असर?

हर्ष-भारती
  • 1/8

कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का ड्रग्स केस में गिरफ्तार होना सभी को हैरान कर गया है. दोनों को चार दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया है.

हर्ष-भारती
  • 2/8

अब क्योंकि दोनों हर्ष और भारती टीवी दुनिया में काफी सक्रिय रहते हैं, ऐसे में उनकी जिंदगी में उथल-पुथल का मतलब होता है- शो के मेकर्स की सिरदर्दी. ऐसे में अब सवाल उठने लगे हैं कि भारती और हर्ष की गिरफ्तारी के बाद कई शोज पर असर पड़ने वाला है.
 

हर्ष-भारती
  • 3/8

बात सबसे पहले कपिल शर्मा शो की ही कर ली जाए. इस शो में भारती सिंह कई किरदार निभा रही हैं. उन्हें काफी पंसद भी किया जा रहा है. लेकिन अब जब वे गिरफ्तार हो चुकी हैं, तो वे शूटिंग नहीं कर पाएंगी.

Advertisement
भारती-कपिल
  • 4/8

वहीं जैसा कपिल के शो का इतिहास रहा है, उस वजह से अटकलें ऐसी भी हैं कि भारती सिंह का इस शो से पत्ता भी साफ हो सकता है. दरअसल जब नवजोत सिंह सिद्धू को कपिल के शो से हटाया गया था, उस समय भी उनका विवादों में रहना ही कारण बना था.

हर्ष-भारती
  • 5/8

अब भारती पर तो सीधे तौर पर ड्रग्स लेने के आरोप लगे हैं, ऐसे में मेकर्स अब उन्हें वापस अपनी टीम में शामिल करते हैं या नहीं, ये देखने वाली बात होगी. अभी कपिल की टीम की तरफ इस विवाद पर रिएक्ट नहीं किया गया है.

हर्ष-भारती
  • 6/8

बताया ये भी जा रहा है कि भारती के ना होने से भी शो की शूटिंग पर ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है. खबरों के मुताबिक अभी के लिए भारती की जरूरत सिर्फ 25 नवंबर की शूटिंग के लिए थी. लेकिन अब जब वे नहीं हैं, तो मेकर्स स्क्रिप्ट में जरूरी बदलाव कर रहे हैं.

हर्ष-भारती
  • 7/8

वहीं कपिल के शो के कई एपिसोड पहले ही शूट कर लिए गए हैं. फिर चाहे अजय देवगन और अभिषेक बच्चन संग हों, या फिर वरुण धवन के साथ. इन सभी एपिसोड्स में भारती ने भी काम किया है. ऐसे में फैन्स को उनकी कमी नहीं खलने वाली है.

हर्ष-भारती
  • 8/8

भारती के पति हर्ष लिंबाचिया की बात करें तो वे इंडियाज बेस्ट डांसर की शूटिंग कर रहे थे. लेकिन अब उनकी गिरफ्तारी के बाद भी शूटिंग पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है क्योंकि रविवार को शो का आखिरी एपिसोड शूट हो चुका है.

Advertisement
Advertisement