scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

डांस दीवाने: कोरोना का कोहराम देखकर मां बनने से डर रहीं भारती सिंह, सुनाया दर्द

हर्ष और भारती
  • 1/8

डांस दीवाने काफी चर्चा में बना हुआ है. शो में सोनू सूद एंट्री ले चुके हैं. एपिसोड काफी इमोशनल रहा. सभी को हंसाने वाली होस्ट भारती सिंह भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं. साथ ही वो अपनी फैमिली प्लानिंग को लेकर भी बात करती हैं. 
 

हर्ष और भारती
  • 2/8

शो में एक कंटेस्टेंट एक डांस एक्ट परफॉर्म करती हैं. जिसमें 14 दिन के बच्चे की कोविड 19 की वजह से मौत हो जाती है. ये एक्ट एक सच्ची कहानी पर तैयार किया गया. इसे देख सभी काफी इमोशनल हो जाते हैं.

हर्ष और भारती
  • 3/8


हर किसी की आखें नम हो जाती हैं. भारती सिंह भी काफी इमोशनल हो जाती हैं. भारती रोते हुए बोलती हैं, 'हम बेबी प्लान करने का सोच रहे हैं.'

Advertisement
 भारती
  • 4/8

'लेकिन ऐसी चीजें- बीमारी को सोच कर मन ही नहीं कर रहा कि हम आपस में बात करें क्योंकि मैं ऐसे रोना नहीं चाहती.' 
 

हर्ष और भारती
  • 5/8


पहले भी भारती बेबी प्लानिंग को लेकर बात कर चुकी हैं. TellyChakkar से बातचीत में उन्होंने कहा था- 'मैं मां बनना चाहती हूं. मैं और हर्ष 2020 में बेबी प्लान करने का सोच भी रहे थे. लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मैं कोई चांस नहीं लेना चाहती.'

भारती
  • 6/8


'इतनी टेंशन में बच्चा प्लान नहीं करना चाहती. मैं चाहती हूं कि मेरा बच्चा हेल्दी एंवायरमेंट में पले-बढ़े. फिलहाल तो एक बार प्रेग्नेंट हो जाने के बाद हॉस्पिटल जाना भी रिस्की है. हम एक साल और इंतजार करेंगे.'
 
 

भारती
  • 7/8


भारती और हर्ष की बात करें तो दोनों की शादी 3 दिसंबर 2017 में हुई थी. दोनों ने गोवा में एक डेस्टिनेशन वेडिंग की गोवा में उन्होंने 5 दिनों का फंक्शन किया था.  

भारती
  • 8/8


फोटोज- भारती सिंह इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement