scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

11 साल किया डेट, पांच साल पहले शादी, पेरेंट्स बने Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa, जानें कपल की लव स्टोरी

भारती सिंह-हर्ष लिंबाच‍िया
  • 1/8

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की जिंदगी खुशियों से भर चुकी है. अब भारती-हर्ष सिर्फ पति-पत्नी नहीं रहे, बल्कि एक बेटे के पेरेंट्स भी बन चुके हैं. चलिये इसी बात पर जरा इनकी लव स्टोरी पर भी एक नजर डाल लेते हैं.

भारती सिंह-हर्ष लिंबाच‍िया
  • 2/8

भारती और हर्ष की मुलाकात एक रियलिटी शो के दौरान हुई थी. भारती जहां कॉमेडी करती थीं. वहीं हर्ष उनके शो की स्क्रिप्ट लिखते थे. शो के दौरान हर्ष का दिल भारती पर आ गया. साल 2011 से दोनों की डेट‍िंग शुरू हो गई. पर ये लव स्टोरी इतनी सिंपल नहीं थी, जितनी की लग रही थी.
 

भारती सिंह-हर्ष लिंबाच‍िया
  • 3/8

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया से उम्र में सात साल बड़ी थीं. इसके अलावा लोग उन्हें उनके मोटे शरीर के लिये ताने भी मारते थे. ऐसे में भारती और हर्ष का मिलन लोगों को अतरंगी लग रहा था.
 

Advertisement
भारती सिंह-हर्ष लिंबाच‍िया
  • 4/8

जब हर्ष ने भारती से अपने दिल की बात बताई, तो भारती शॉक्ड थीं कि कोई उनसे कैसे प्यार कर सकता. धीर-धीरे भारती टेलीविजन इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा बन रही थीं. वहीं हर्ष एक राइटर थे.

भारती सिंह-हर्ष लिंबाच‍िया
  • 5/8

दुनिया दोनों को लेकर कईं बातें करती थीं, लेकिन इनकी कहानी दोस्ती से धीरे-धीरे आगे बढ़ती चली जा रही थी. भारती और हर्ष भले थोड़े अलग थे, लेकिन अगर इनके बीच कॉमन था तो वो थे इमोशन.

भारती सिंह-हर्ष लिंबाच‍िया
  • 6/8

मोटापा, उम्र और फेम को दरकिनार कर भारती-हर्ष ने एक-दूसरे से अपनी दिल की बात कही. इन्होंने पहले से ही डिसाइड कर लिया था कि ये रिश्ते में तभी आगे बढ़ेंगे, जब बात शादी तक पहुंचनी होगी.

भारती सिंह-हर्ष लिंबाच‍िया
  • 7/8

काफी साल तक एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों  ने 3 दिसंबर, 2017 में डेस्टिनेशन वेडिंग कर ली. हालांकि, प्रेम कहानी को आगे बढ़ाने के लिये इन्हें अपने पेरेंट्स को काफी मानना पड़ा. पर इन्होंने अपने प्यार के खातिर ये भी कर गुजारा.

भारती सिंह-हर्ष लिंबाच‍िया-रणवीर सिंह
  • 8/8

भारती और हर्ष ने अपने प्यार से साबित कर दिया कि अगर आपकी मोहब्बत सच्ची हो, तो फर्क नहीं पड़ता कि आप कैसे दिखते हैं या फिर किस पोजिशन पर हैं. दोस्त से पहले ये पति-पत्नी बनें और अब पेरेंट्स उम्मीद करते हैं कि हम सबको हंसाने वाले भारती और हर्ष हमेशा यूं ही मुस्कुराते रहें.

Photos: @bhartisingh_official 

Advertisement
Advertisement