scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

भारती सिंह की 'द कपिल शर्मा शो' पर वापसी, सेट से तस्वीरें की शेयर

भारती सिंह
  • 1/8

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया जाने माने चेहरे हैं. लोग दोनों को ही बेहद चाहते हैं. हाल ही में दोनों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद दोनों काफी चर्चा में रहे.

भारती सिंह
  • 2/8

भारती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहीं हैं. भारती ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा की है. जिसमें उन्होंने जानकारी दी की वह जल्द ही 'द कपिल शर्मा शो' में दिखेंगी. बता दें कॉमेडियन भारती सिंह ने 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग शुरू कर दी है.

भारती सिंह
  • 3/8

तस्वीरों में आप देख सकते है भारती सिंह रेड कलर के सूट में नजर आ रही हैं. भारती ने अपनी हर फोटो में अलग-अलग पोज दिए हैं. उन्होंने अपनी तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा "लाल 2 दिलों की बॉन्डिंग का रंग है." 

Advertisement
भारती सिंह
  • 4/8

बता दें भारती सिंह की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. उनकी इन तस्वीरों पर उनके फैंस खूब कमेंट कर रहे. उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार देते हैं.
 

भारती सिंह
  • 5/8

भारती की गिरफ्तारी के बाद यह अनुमान लगाया गया था, कि कॉमेडियन को शो से बाहर कर दिया जा सकता है. जबकि कपिल ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की थी, लेकिन कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने भारती का पूरा साथ दिया था. 

भारती सिंह
  • 6/8

उन्होंने बताया "चैनल और 'द कपिल शर्मा शो' के मैनेजमेंट की ओर से ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है. अगर ऐसा कुछ होता है तो भी मैं भारती का समर्थन करूंगा. भारती को काम पर वापस जाना चाहिए. 
 

भारती सिंह
  • 7/8

उन्होंने कहा "जो हो गया वो हो गया. हम भारती और कपिल दोनों के साथ खड़े हैं. मैं उनको पूरी तरह से सपोर्ट करूंगा" उन्होंने अपनी ये पूरी बात टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू के दौरान बताई.

भारती सिंह
  • 8/8

भारती को अपनी बहन कहते हुए, उन्होंने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को भी उस तरह से झाड़ा, जिस तरह से गिरफ्तारी के बाद उन्होंने भारती के बारे में बात की थी. ”राजू श्रीवास्तव ने तो बहुत ही बकवास की है. उन्होंने जो भी कुछ कहा वह चौंकाने वाला था. उन्होंने सबके साथ जीवन भर के रिश्ते खराब कर दिए हैं. उन्होंने जो टिप्पणी की उसके लिए हमारी पूरी टीम उनसे नाराज है.    

Advertisement
Advertisement