बॉलीवुड और टीवी की दुनया में अपनी कॉमेडी से सभी को इंप्रेस करने वाली एक्ट्रेस और टीवी परफॉर्मर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वे पिंक आउटफिट में नजर आ रही हैं.
भारती सिंह इन तस्वीरों में प्रिटी लग रही हैं. एक्ट्रेस इस दौरान अपने हसबेंज हर्ष लिंबाचिया के साथ नजर आ रही हैं. वे गोरेगांव के फिल्मिस्तान में स्पॉट की गईं.
एक्ट्रेस के इस लुक की सबसे खास बात ये थी कि वे इस दौरान ओम शांति ओम में दीपिका पादुकोण द्वारा प्ले किए गए कैरेक्टर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. उनका लुक एकदम सेम लग रहा है.
भारती सिंह ने अपने लुक के साथ मिनिमल मेकअप किया है. उन्होंने ईयर टिप्स भी पहनी हुई है. इसके अलावा उन्होंने अपने बालों को बांध रखा हौ और जूड़े पर फूल भी लगाया है.
भारती पैपराजी को देख हाथ हिलाते और उनका अभिनंदन स्वीकारते भी नजर आईं. मगर भारती को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने की जरूरत है. एक्ट्रेस ने खुद भी मास्क नहीं लगाया हुआ है और उनके पीछे क्रू के कुछ मेंबर्स भी बिना मास्क के नजर आ रहे हैं.
एक्ट्रेस अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और क्यूट एक्टिविटीज से तो फैंस का दिल जीतती ही हैं इसके अलावा वे शानदार आउटफिट में अपनी फोटोज भी शेयर करती हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है.
हाल ही में एक्ट्रेस ने कलरफुल आउटफिट में अपनी फोटोज शेयर की थीं और कैप्शन में लिखा था कि- कलरफुल लाइफ होना बहुत जरूरी है. वरना कुछ लोग लाइफ में ऐसे आते हैं जो आपकी लाइफ बेरंग करने की कोशिश करते रहते हैं. ऐसे लोगों से दूर रहो.