बिग बॉस में हर साल टीवी से लेकर बॉलीवुड और अन्य इंडस्ट्री के कई सेलेब्स हिस्सा लेते हैं. हिंदी सिनेमा के सितारों के अलावा भोजपुरी सितारों का ही बोलबाला बिग बॉस के घर में काफी रहा है. बिग बॉस ओटीटी में भी भोजपुरी सिनेमा की चर्चित एक्ट्रेस अक्षरा सिंह शामिल हुईं. ऐसे में हम बता रहे हैं कि बिग बॉस के घर में कौन से भोजपुरी सेलेब्स आए और किसने सबसे ज्यादा धमाल किया.
अक्षरा सिंह ने बिग बॉस ओटीटी में एंट्री ली थी. शो में तीन हफ्ते बिताने के बाद ही अक्षरा ने शो को अलविदा कह दिया. शो पर अक्षरा का कनेक्शन प्रतीक सहजपाल से बना था, जिन्होंने बाद में अपना कनेक्शन अक्षरा से तोड़कर नेहा भसीन से बनाया. शो में अक्षरा को नेहा भसीन के लिए गलत शब्द कहने की वजह से शो के होस्ट करण जौहर से फटकार भी पड़ी थी.
खेसारी लाल यादव ने बिग बॉस सीजन 13 को रोचक बना दिया था. उनकी एंट्री बिग बॉस के घर में बतौर वाइल्ड कार्ड हुई थी. खेसारी का खेला बहुत स्ट्रॉन्ग नहीं था और इसी के चले वह लंबे समय तक इस शो में टिक नहीं पाए थे. महज 20 दिनों के अंदर खेसारी बिग बॉस के घर से बाहर हो गए थे.
भोजपुरी फेम एक्ट्रेस मोनालिसा जब बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट बनी थीं तब हर जगह उनका सुरूर छाया था. बिग बॉस 10 के घर में ही मोनालिसा ने अपने बॉयफ्रेंड रहे विक्रांत से शादी रचाई थी. शो में उनके मासूम अंदाज को काफी पसंद किया गया था. बिग बॉस के घर में मोनालिसा ने 97 दिन बिताए थे. बिग बॉस के बाद वह टीवी सीरियलों में कास्ट की गई थीं.
फेमस भोजपुरी एक्टर और सिंगर मनोज तिवारी का जलवा भी बिग बॉस में देखा जा चुका था. बिग बॉस 4 में आने के बाद मनोज तिवारी टीवी पर छा गए थे. इसका कारण 2 अंडों के लिए डॉली बिंद्रा के साथ हुई उनकी लड़ाई वजह थी. साथ ही श्वेता तिवारी संग उनकी दोस्ती के चर्चे भी खूब हुए थे. मनोज बिग बॉस के घर में 9 हफ्ते रहे थे.
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ जब बिग बॉस 6 के कंटेस्टेंट बने थे, तब वह दर्शकों के दिलों पर छा गए थे. इस शो के दौरान लोगों को निरहुआ की सादगी बेहद पसंद आई थी. हालांकि शुरूआती दिनों में वह महज छह दिनों में घर से बेघर हो गए थे. बाद में उन्होंने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली और फिर अपना अलग रूप दर्शकों को दिखाया. वह बिग बॉस के घर में कुल मिलाकर 30 दिन रहे थे. बिग बॉस में आने के बाद निरहुआ की पापुलैरिटी बढ़ गई थी.
ऐसा माना जाता है कि संभावना के करियर पर बिग बॉस ने चार चांद लगा दिए थे. जब वह बिग बॉस सीजन 2 की कंटेस्टेंट बनी थीं तब शो में हमेशा हाई वोल्टेज ड्रामा का माहौल बना रहता था. इस ड्रामा में संभावना ने बढ़ोतरी की थी. वह अपनी लड़ाईयों और बोल्ड अंदाज के लिए जानी गईं. संभावना ने 48 दिन बिताए थे.