बिग बॉस ओटीटी को शुरू होने में बस 2 दिन बचे हैं. बिग बॉस लवर्स के दिलों की धड़कनें तेज हो गई है. शो में कौन कौन सेलेब्स शामिल होंगे, इसे लेकर दर्शकों की उत्सुकता बनी हुई है. अभी तक 2 कंटेस्टेंट्स के नामों से पर्दा उठा है. वो हैं जीशान खान और नेहा भसीन. अब बिग बॉस ओटीटी की तीसरी कंटेस्टेंट के नाम का भी ऐलान हो गया है. ये और कोई नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह हैं.
फैनक्लब पर अक्षरा सिंह का प्रोमो वायरल हो रहा है. हालांकि प्रोमो में अक्षरा सिंह का चेहरा नहीं दिखाया गया है. लेकिन आवाज, आंखों और अदाओं को देख साफ मालूम पड़ता है कि यहां अक्षरा सिंह की बात हो रही है.
प्रोमो में अक्षरा सिंह का अंदाज और स्वैग देखते ही बनता है. प्रोमो में अक्षरा कह रही हैं- जो लोग हमारी भोजपुरी इंडस्ट्री का नाम खराब कर देते हैं ना इन सबका लबर लबर बंद कर देंगे. वैसे तो हम जबरदस्ती का रोमांस के लिए जाने जाते हैं. लेकिन यहां जरूरत पड़ी ना तो हमें एक्शन करना भी बराबर आता है.
अक्षरा सिंह के बिग बॉस में आने से फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उनके खाते में कई सुपरहिट फिल्में और सॉन्ग हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री से निरहुआ, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव, मोनालिसा जैसे सितारे बिग बॉस में नजर आ चुके हैं.
लेकिन अभी तक भोजपुरी इंडस्ट्री का कोई भी सितारा शो का विनर नहीं बन पाया है. अक्षरा सिंह से फैंस को काफी उम्मीदें हैं. देखना होगा अक्षरा शो में कितना लंबा जाती हैं. वैसे यूपी-बिहार में अक्षरा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
अक्षरा सिंह की फिल्मों के साथ साथ उनके म्यूजिक वीडियोज सुपरहिट होते हैं. अक्षरा सिंह को बिग बॉस हाउस के लिए कंप्लीट एंटरटेनमेंट का पैकेज माना जा रहा है. खूबसूरत होने के साथ साथ अक्षरा सिंह स्मार्ट और तेज तर्रार भी हैं.
अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. उनके 3.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अक्षरा रील्स वीडियो भी बनाती हैं. रियल लाइफ में अक्षरा बेहद स्टाइलिश हैं. वे एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, उनकी एक्टिंग काफी पसंद की जाती है.
अक्षरा के फैंस ये बात अच्छे से जानते हैं कि वे अच्छी सिंगर भी हैं. उन्होंने यूट्यूब पर अपना सिंगिंग चैनल भी खोला है जिसके लाखों लोग फॉलो करते हैं. पेशे से अक्षरा एक्टर, सिंगर होने के साथ प्रोड्यूसर भी हैं.
अक्षरा विवादों में भी रही हैं. बेबाक अक्षरा सिंह अपने को-स्टार पवन सिंह और रितेश पर आरोप लगा चुकी हैं. दोनों के खिलाफ अक्षरा केस दर्ज करा चुकी हैं. अक्षरा का पवन सिंह संग अफेयर खूब चर्चा में रहा था.