scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

करण जौहर की होस्टिंग पर अक्षरा सिंह का तंज, कहा- बिग बॉस मतलब सलमान खान

अक्षरा सिंह
  • 1/10

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का बिग बॉस ओटीटी जीतने का सपना टूट गया. बीते रविवार को वीकेंड का वार में अक्षरा सिंह अपने कनेक्शन मिलिंग गाबा के साथ बाहर हो गई हैं. अक्षरा सिंह ने शो से एलिमिनेट होने के बाद मेकर्स और करण जौहर पर निशाना साधा. अब अक्षरा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके लिए बिग बॉस का मतलब सलमान खान है.

अक्षरा सिंह
  • 2/10

अक्षरा सिंह ने जूम डिजिटल से बातचीत में सलमान खान संग स्टेज शेयर नहीं कर पाने पर अफसोस जताया है. वे फिर से बिग बॉस का हिस्सा बनना चाहती हैं वो भी सिर्फ सलमान खान संग स्टेज शेयर करने के लिए. सलमान संग स्टेज शेयर करना उनका सपना है.
 

अक्षरा सिंह
  • 3/10

अक्षरा सिंह ने कहा- इस बार अगर मौका मिला और अकेले खेलने का मौका मिला तो मैं पटक पटक के मारूंगी अपनी बातों से इन लोगों को, छोड़ूंगी नहीं. 
 

Advertisement
अक्षरा सिंह
  • 4/10


करण जौहर की होस्टिंग पर कमेंट करते हुए अक्षरा ने कहा- करण की होस्टिंग पर मेरा क्या विचार होना चाहिए. बिग बॉस का मतलब सलमान खान. मेरे हिसाब से वही लगते हैं और वही करेंगे.

अक्षरा सिंह
  • 5/10

''क्योंकि वो एक इंसान के नाते भी बहुत अच्छे हैं. सही गलत की बात होती है तो वो स्टैंड भी लेते हैं. मैं उन्हें बेहद पसंद करती हूं. करण जी को लेकर मेरी कोई राय नहीं है.''

अक्षरा सिंह
  • 6/10

अक्षरा के मुताबिक शो से एलिमिनेशन उनके लिए सरप्राइजिंग था. उन्हें इस बात का भरोसा नहीं हुआ कि उनकी शो में जर्नी इतनी जल्दी खत्म हो गई. अक्षरा सिंह की ही तरह मिलिंद गाबा भी अपने एलिमिनेशन से नाराज हैं.

अक्षरा सिंह
  • 7/10


अक्षरा सिंह ने इससे पहले बिहार तक से खास बातचीत में मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि जबरन उनकी निगेटिव इमेज शो में दिखाने की कोशिश की गई. जबकि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया था तब भी वे टारगेट हुईं.

अक्षरा सिंह
  • 8/10


अक्षरा सिंह का कहना था रविवार को वीकेंड का वार में दर्शक बन जिन लोगों ने उनपर निशाना साधा तो ऑडियंस के लोग नहीं बल्कि बिग बॉस की टीम के ही लोग थे. एक्ट्रेस ने दावा किया कि वे उनको पहचानती थी.

अक्षरा सिंह
  • 9/10


अक्षरा सिंह ने मेकर्स और होस्ट करण जौहर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे लोग शमिता शेट्टी को फेवर करते हैं. अक्षरा ने करण जौहर को बायस्ड होस्ट बताया था. उनके मुताबिक मेकर्स ने तय कर रखा है कि बस 4 लोगों को ही आगे तक लेकर जाना है.

Advertisement
अक्षरा सिंह
  • 10/10


अक्षरा सिंह के मुताबिक, शमिता शेट्टी का शो में आखिर तक रहना फिक्स है. अक्षरा सिंह और शमिता शेट्टी के बीच शो में कई बार लड़ाई हुई थी. अक्षरा ने शमिता की उम्र पर भी कमेंट किया था. 


Photos: Akshara Singh Instagram

Advertisement
Advertisement