भोजपुरी स्टार मोनालिसा मालदीव में पति विक्रांत सिंह के साथ वेकेशन मना रही हैं. स्वीमिंग पूल में रिलैक्स करने से लेकर अंडर वाटर एक्सपीरियंस लेने तक मोनालिसा इस वेकेशन का पूरा मजा ले रही हैं.
उनके बिकिनी लुक्स भी वायरल हो रहे हैं. मोनालिसा को ब्लू कलर की प्रिटेंड बिकिनी में देखा गया. फोटो में वो पति के साथ स्वीमिंग पूल में फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट के साथ दिखीं.
अंडर वाटर होटल से फोटो शेयर करते हुए मोनालिसा ने लिखा-H20 से अंडर वाटर एक्सपीरियंस करते हुए. अलग-अलग वैरायटी और कलर की मछलियों के साथ Awesome… 🥰 loved it.
तस्वीरों में वो ब्लैक कलर के वन स्ट्रैप टॉप और मल्टीकलर शॉर्ट्स में दिख रही हैं. हैट के साथ मोनालिसा ने अपना लुक कंप्लीट किया. उन्होंने पति संग कई कैंडिड पोज भी दिए.
वहीं दूसरे फोटोज में वो ब्लू कलर की बिकिनी में दो चोटी बनाए काफी कूल दिखीं. मोनालिसा फिलहाल पति संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.
मोनालिसा की बात करें तो वो भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. अब वो हिंदी सीरियल्स में नजर आ रही हैं. मोनालिसा ने बिग बॉस में बी हिस्सा लिया था.
मोनालिसा को नमक इस्क का और नजर जैसे शोज में देखा गया है. उनकी एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आती है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं.