भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अपने फोटोशूट की वजह लाइमलाइट बटोरती हैं. उनकी फोटोज खूब पसंद की जाती हैं. हाल ही में उन्होंने बनारसी साड़ी में अपना नया लुक शेयर किया है.
फोटोज में मोनालिसा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने तीज के फेस्टिवल के लिए ये लुक लिया था. फोटोज में वो लाल रंग की साड़ी में पोज देती नजर आईं.
मोनालिसा मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, हाथ में चूड़िया फ्लॉन्ट करती दिखीं. उन्होंने लाल लिपस्टिक-बिंदी से अपना लुक कैरी किया. मोनालिसा इस पूरे लुक में कहर ढा रही हैं.
मोनालिसा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा-हैप्पी तीज... #hartalika #teej #nirjala #vrat #banarasi #saree #puja #blessed #shivajimaharaj #parvatiji.
मालूम हो कि कुछ समय पहले मोनालिसा अपने पति के साथ मालदीव वेकेशन पर गई थीं. वेकेशन से उन्होंने काफी फोटोज शेयर की थीं. मोनालिसा बिकिनी पहने नजर आई थीं.
वर्क फ्रंट पर मोनालिसा अब टीवी शोज में नजर आती हैं. उन्होंने कई शानदार शोज में काम किया है. शो नजर में उनका कैरेक्टर काफी सराहा गया था.
मोनालिसा अब शो नमक इश्क का में नजर आ रही हैं. इस शो में इरावती वर्मा के रोल में हैं. मोनालिसा की एक्टिंग फैंस की फेवरेट है.