भोजपुरी क्वीन मोनालिसा सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. आलम ये है कि अगर मोनालिसा कुछ न भी करें और सोशल मीडिया पर बस एक तस्वीर पोस्ट कर दें. फौरन सारी की सारी लाइमलाइट उन पर आ जाती है.
पिछले कुछ दिनों से मोनालिसा लगातार अपने पति विक्रांत के साथ फोटोज शेयर कर रही थीं. अब काफी वक्त बाद मोनालिसा ने सोलो पिक्चर्स शेयर की हैं. इन तस्वीरों में मोनालिसा टीवी बहू नहीं, बल्कि एक चुलबुली लड़की की तरह दिख रही हैं.
नई तस्वीरों में मोनालिसा शॉर्ट टीशर्ट और ब्लैक ओवरसाइज्ड पैंट पहने दिख रही हैं. इसी के साथ मोनालिसा एक बार फिर नये लुक में लोगों की वाहवाही लूटती दिख रही हैं.
ये तस्वीरें मोनालिसा और उनके फैंस दोनों के लिये ही काफी खास हैं. बसंत पंचमी के मौके पर एक्ट्रेस ने नई पिक्चर्स शेयर करके उनके नये प्रोजेक्ट की जानकारी दी. कैप्शन के जरिये उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी के दिन उन्होंने साल का पहला शूट स्टार्ट किया है.
यानी एक लंबे ब्रेक के बाद मोनालिसा की काम पर वापसी हो चुकी है. तस्वीरों में मोनालिसा के काम पर लौटने की खुशी साफ देखी जा सकती है. इसके साथ उनके किलर पोज के क्या ही कहने.
तस्वीरों में मोनालिसा ने अलग-अलग पोज देकर उनका एक नटखट साइड दिखाया. वो इतनी क्यूट लग रही हैं कि बस तारीफ में कुछ भी कहना मुश्किल हो रहा है.
वैसे एक बात तो है. मोनालिसा में कुछ तो अलग और खास है, जो फैंस उनकी एक छोटी सी झलक को भी बेताब रहते हैं. वहीं मोनालिसा भी हमेशा फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करती हैं.
खुशी है कि मोनालिसा काम पर वापस लौट लाई हैं. इसके साथ ही कुछ नया देखने की उम्मीद भी जागी है. अब ये सपने कितने सच होते हैं. इसके लिये थोड़ा इंतजार करना बनता है, क्योंकि इंतजार का फल मीठा होता है.