बिग बॉस 15 में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों के नाम धीरे-धीरे उजागर हो रहे हैं. इसी कंटेस्टेंट में टेलीविजन जगत की जानी पहचानी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट का नाम भी कंफर्म किया जा चुका है.
बता दें, टीवी में बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत करने वालीं डोनल मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं. डोनल एक्ट्रेस से पहले एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट भी रह चुकी हैं.
डोनल ने अपनी एक्टिंग की शुरूआत डीडी चैनल में आने वाले शो चित्रहार में बतौर एंकर के रूप में की थी.
डेलीसोप में डोनल शो कलश एक विश्वास शो में सेकेंड लीड के रूप में नजर आई थीं. जहां उन्होंने साक्षी देओल का किरदार निभाया था.
टीवी इंडस्ट्री में काम करने के बाद डोनल ने फिल्मों की ओर रूख करने का मन बना लिया है. उन्होंने साउथ की एक फिल्म साइन की है, जिसकी शूटिंग पूरी कर वे पिछले हफ्ते ही हैदराबाद से लौटी हैं.
एक्टिंग के साथ-साथ डोनल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन फोटोशूट की तस्वीरें वे अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करती रहती हैं.
इंडस्ट्री में डोनल को एक बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ-साथ फैशन डीवा भी कहा जाता है. वे अक्सर अपने ग्लैमरस फोटोशूट को लेकर चर्चा में रहती हैं. और उनकी स्टाइलिंग फैंस को खासा इंस्पायर करती है.
आपको बता दें, भले आज डोनल एक जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं लेकिन वे अपने स्ट्रगल दिनों को भूलीं नहीं हैं. आजतक डॉट इन से खास बातचीत के दौरान डोनल ने बताया कि ऑडिशन के दौरान उन्हें किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.
डोनल अपने ऑडिशन के दिनों को याद कर बताती हैं, ज्यादातर ऑडिशन अंधेरी वेस्ट के इलाकों में होते हैं. मैं कांदीवली में रहती हूं. मुझे अंधेरी पहुंचने में एक घंटे लग ही जाते हैं. हमें कई बार एक दिन में तीन से पांच ऑडिशन से गुजरना पड़ता था. ऐसे में कहीं वेस्टर्न ड्रेस की जरूरत होती है, तो कहीं इंडियन ट्रेडिशनल में ऑडिशन मांगते थे.
तब अंधेरी का मॉल हमारे लिए चेंजिंग रूम होता है. यहां आकर कई बार मैंने मेकअप और ड्रेसेज चेंज कर ऑडिशन दिया है. उस वक्त पैसे भी इतने नहीं होते थे कि मैं कैब में ऑडिशन देने जाऊं, तो कई बार घर से बिना मेकअप किए ऑटो पर बैठा करती थी और मॉल में आकर मेकअप कर लेती थी.