बिग बॉस 14 में विकास गुप्ता को आना-जाना जारी रहा. पहले बतौर चैलेंजर एंट्री लेने वाले विकास को फैन्स का काफी सपोर्ट मिला. लेकिन धीरे-धीरे गेम आगे बढ़ा और विकास के लिए लोगों का प्यार कम होता गया.
अब उसी का नतीजा है कि विकास गुप्ता तीसरी बार बिग बॉस से बाहर हो गए हैं. बस फर्क इतना है कि इस बार उन्हें जनता के कम वोट्स की वजह से बाहर होना पड़ा है.
पहली बार विकास बाहर तब हुए थे जब उन्होंने अर्शी खान को पूल में धक्का दे दिया था. वहीं उसके बाद जब उन्हें दूसरा मौका मिला, तब उनकी तबीयत ने उनका साथ नहीं दिया और वे दूसरी बार बाहर हो गए.
अब विकास ने ठीक होने के बाद वापसी तो की लेकिन उनका मास्टमाइंड वाला गेम मिसिंग रहा. फैन्स ने लगातार सोशल मीडिया पर ये सवाल भी उठाया. गेम में विकास का होना या ना होना एक समान लगा.
लगता है कि विकास को इसका फल मिल गया है. दर्शकों ने विकास के बोरिंग गेम को रिजेक्ट कर दिया है और उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. खबरी ने इस बात की पुष्टि की है.
Guys its Exclusive and Confirmed#VikasGupta Is Eliminated from The House 😊
— The Khabri (@TheRealKhabri) January 29, 2021
RT if Sad
LIKE if Happy
Comment if No Reaction
More details here👇👇https://t.co/Oc0ggtOxks
वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि राहुल वैद्य और निक्की तंबोली को सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं. दोनों इस हफ्ते सेफ हो चुके हैं और देवोलीना भी एविक्ट होने से बच गई हैं.
वैसे अगर विकास गुप्ता एलिमिनेट हो चुके हैं, इसका मतलब ये हुआ है कि अब घर में शेफाली बग्गा की भी एंट्री होती नहीं दिखेगी. पहले कहा गया था कि शेफाली, विकास की कनेक्शन बन एंट्री लेंगी.