scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

पोर्न स्टार का रोल निभाने जा रही ये बिग बॉस कंटेस्टेंट, बताया कैसे हुईं तैयार

लोकेश
  • 1/9

लोकेश शर्मा, जिन्होंने बिग बॉस 10 में कॉमनर के तौर पर एंट्री ली थी अब सेलिब्रिटी बन चुकी हैं. लोकेश ग्लैमर इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने की कोशिश में लगी हैं. अब उन्हें नया प्रोजेक्ट मिल गया है. 

लोकेश
  • 2/9


वो नौटंकी साला फेम एक्टर रूफी खान के अपोजिट 'Myakut' में नजर आएंगी. वो इस फिल्म में पोर्न स्टार का रोल निभा रही हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने इस बिग ब्रेक को लेकर बातें की हैं.

लोकेश
  • 3/9


स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- 'हां, इस फिल्म में अडल्ट स्टार का रोल प्ले कर रही हूं. लेकिन इसके पीछे की कहानी कुछ और है.'

Advertisement
लोकेश
  • 4/9

'मैं वास्तव में खुश हूं कि मैंने इसे अपने अभिनय कौशल को दिखाने के लिए लिया. मुझे इस किरदार को निभाने में मजा आया. मेरे दिमाग में ये तय था कि मैं इस किरदार में अपना 100 प्रतिशत दूंगी.'

लोकेश
  • 5/9


इस रोल के लिए क्या चैलेंज फेस करने पड़े इस पर उन्होंने कहा- 'इस फिल्म में मेरे कुछ बोल्ड सीन्स हैं. मैं कॉन्फिडेंट हूं क्योंकि इसके लिए मैंने अपनी बॉडी पर बहुत मेहनत की है. मैं हमेशा से ही चैलेंजिंग और बोल्ड रोल करना चाहती थी.'
 

लोकेश
  • 6/9


'इस फिल्म में मैं डबल रोल निभा रही हूं. मैंने अपनी कम्यूनिकेशन स्किल्स पर भी काम किया है.'
 

लोकेश
  • 7/9


फैमिली ने कैसे रिएक्ट किया? इस पर लोकेश ने कहा- 'शुरुआत में सभी लोग लोग खुश थे कि मेरी फर्स्ट फिल्म आने वाली है. लेकिन जब मैंने इसकी स्टोरी उन्हें बताई तो उन्होंने अनिच्छा जाहिर की. हालांकि, मेरी मां और बहन को ट्रेलर पसंद आया. मैं अच्छे की उम्मीद कर रही हूं.'

लोकेश
  • 8/9


लोकेश ने कहा- कैरेक्टर को कंविंसिंग बनाने के लिए मैंने कैरेक्टर को समझने के लिए अडल्ट फिल्में देखीं. जैसा कि फिल्म में मेरा डबल रोल है, दूसरा रोल गांव की लड़की का है. तो उसके लिए भी मुझे तैयारी करनी पड़ी.
 

लोकेश
  • 9/9

फोटोज- लोकेश शर्मा

Advertisement
Advertisement
Advertisement