scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Sana Khan से इंस्पायर होकर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट Mehjabi Siddiqui ने की ग्लैमर वर्ल्ड से तौबा, बोलीं- हमेशा हिजाब पहनूंगी

महजबी सिद्दीकी
  • 1/8

देशभर में इन दिनों मुस्लिम महिलाओं के हिजाब पहनने का मामला गरमाया हुआ है. हिजाब पर अलग-अलग लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. इसी बीच बिग बॉस 11 की एक्स कंटेस्टेंट महजबी सिद्दीकी ने हिजाब पहनने का ऐलान कर दिया है. महजबी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करके बताया है कि वो अब अल्लाह के रास्ते पर चलेंगी और हमेशा हिजाब पहनेंगी. 

महजबी सिद्दीकी
  • 2/8

बिग बॉस 11 में एक कॉमनर के रूप में शामिल होने वाली महजबी ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया है कि वो सना खान से इंस्पायर होकर चकाचौंध की दुनिया से तौबा कर रही हैं और हमेशा हिजाब पहनने का फैसला ले रही हैं. महजबी की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

महजबी सिद्दीकी
  • 3/8

महजबी ने अपनी पोस्ट में लिखा- मैं यह इसलिए लिख रही हूं, क्योंकि मैं दो साल से बहुत परेशान थी. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा क्या करूं, जिससे मुझे सुकून मिले. इंसान जब गुनाह करता है तो उस गुनाह की लज्जत तो थोड़ी देर में खत्म हो जाती है, लेकिन गुनाह कयामत तक रहता है. 

Advertisement
महजबी सिद्दीकी
  • 4/8

महजबी ने आगे लिखा- मैंने महसूस किया कि मैं अपनी असल जिंदगी को भूलकर दुनिया के दिखावे वाली जिंदगी जी रही थी. अल्लाह की नाफरमानी करके इंसान को कभी सुकून नहीं मिल सकता है.

महजबी सिद्दीकी
  • 5/8

महजबी ने आगे लिखा- आप चाहें लोगों को खुश करने के लिए कितना भी अच्छा कर लो और चाहें कितना भी वक्त दे दो, लोग आपकी कभी कद्र नहीं करेंगे. इससे बेहतर है कि आप अपना वक्त अल्लाह को खुश (राजी) करने में लगाएं, जिससे मेरी और आपकी आखिरत बेहतर हो जाए. 

महजबी सिद्दीकी
  • 6/8

महजबी ने आगे अपनी पोस्ट में सना खान का जिक्र करते हुए लिखा- मैं सना खान बहन को 1 साल से फॉलो कर रही थी. मुझे उनकी बातें बहुत अच्छी लगती थीं. उन्हें देखकर मेरे अंदर बयान सुनने का शौक जागा. 

महजबी सिद्दीकी
  • 7/8

उन्होंने लिखा- मुझे अल्लाह से तौबा करके जो सुकून मिला, वो मैं लफ्जों में बयां नहीं कर सकती. जो सुकून मैं ढूंढ रही थी, वो मुझे नामाज यानी अल्लाह की इबादत करके मिला. अब से मैंने ये नियत कर ली है कि मैं हमेशा हिजाब में रहूंगी. अल्लाह मेरे गुनाहों को माफ फरमाए और मुझे नेक रास्ते पर चलने की तौफीक फरमाए. 

महजबी सिद्दीकी
  • 8/8

बता दें कि महजबी ने बिग बॉस 11 में एक कॉमनर बनकर एंट्री की थी. शो में वो ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थीं. लेकिन शो से बाहर आते ही महजबी फैशनेबल बन गई थीं. उनका मेकओवर देखकर हर कोई हैरान रह गया था. लेकिन अब उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड से तौबा कर ली है. 

(Photo Credit- Instagram)

Advertisement
Advertisement