बिग बॉस सीजन 14 का आगाज काफी दमदार रहा है. एक तरफ जहां नए कंटेस्टेंट्स ने शो में आते ही मसालेदार कंटेंट देना शुरू कर दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ पिछले सीजन्स के कंटेस्टेंट बतौर तूफानी सीनियर्स शो का हिस्सा बने हैं. शो में पिछले सीजन के कंटेस्टेंट्स के आने के बाद बहुत सारे फैन्स का दिल भी टूट गया.
सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान के फैन्स की तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि ये तीनों एक बार फिर से शो में नजर आ रहे थे. लेकिन बाकी सेलेब्स के फैन्स थोड़े निराश रहे क्योंकि उनके पसंदीदा कंटेस्टेंट शो में नहीं थे.
बात करें शहनाज गिल की तो उनके फैन्स के लिए भी शायद इमोशन्स ऐसे ही रहे होंगे. लेकिन जहां तक शहनाज के खुद के इमोशन्स की बात है तो वो हमेशा की तरह अपने बिंदास अंदाज में ही हैं.
शहनाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शाहनाज गिल बता रही हैं कि अगर उन्हें शो में बुलाया जाता है तो उनकी प्लानिंग क्या रहेगी.
जब एक यूजर ने पूछा कि क्या आप बिग बॉस में जा रही हैं. तो शहनाज ने कहा, "मेरा खत्म हो गया. क्यों जाऊं मैं दोबारा? हैं? क्यों जाऊं? मुझे क्या जरूरत है बिग बॉस में आने की?"
शहनाज ने कहा, "मुझे तो सब कुछ मिल गया. जो मुझे चाहिए था. अब तो अगर मैं गई तो एक मेहमान की तरह जाऊंगी. हैलो. हाय. ओके. बाय." इतना कह कर शहनाज खिलखिला कर हंस पड़ती हैं.