मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 14 के प्रीमियर में बस 3 दिन बचे हैं. सलमान खान के इस शो का 13वां सीजन जबरदस्त हिट रहा था. शो ने टीआरपी रेटिंग्स में इतिहास रचा. शो की सफलता को देखते हुए सीजन 13 को एक्सटेंड तक किया गया था. लेकिन सवाल ये है कि बिग बॉस 14 क्या पिछले सीजन की सफलता को मात दे पाएगा? क्या टीआरपी में सीजन 13 की तरह इतिहास रच पाएगा? चलिए कोशिश करते हैं इन सवालों के जवाब खोजने की.
बिग बॉस 14 में पिछले सीजन की तरह कई सारे बदलाव और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. हांलाकि इनका पूरी तरह खुलासा शो के प्रीमियर के बाद ही होगा. सबसे बड़ी बात तो ये है कि शो को कोरोना काल में शूट किया जा रहा है. जिसके तहत थीम, रूल्स, फॉर्मेट में कई बड़े बदलाव किए हैं. पहली बार ऐसा होगा जब कंटेस्टेंट्स को शो का हिस्सा बनने से पहले क्वारनटीन पीरियड से गुजरना पड़ेगा. सेट पर सेफ्टी के तमाम इंतजाम किए गए हैं.
इस बार बिग बॉस में गेस्ट पैनल की एंट्री हो रही है. जो कि शो में आएंगे ही नहीं बल्कि इसका अहम हिस्सा भी होंगे. सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान ये अहम भूमिका निभाएंगे. शो के लॉन्च में गौहर ने कहा था कि पहले हफ्ते ऐसा कुछ होने वाला है जो शो के इतिहास में कभी नहीं हुआ.
हिना-सिद्धार्थ-गौहर का ये ट्विस्ट यकीनन ही टीआरपी को बूस्ट करेगा. सिद्धार्थ शुक्ला फैक्टर तो पहले से ही ट्रेंडिंग है. पिछले साल भी शुरुआती दो महीनों में कई सारे ट्विस्ट आए थे. जिसकी वजह से दर्शक बोर नहीं हुए और उनका रोमांच बना रहा.
इस बार की टैगलाइन है सीन पलटेगा. मतलब काफी कुछ ऐसा होगा जो कभी नहीं हुआ. बिग बॉस हाउस में रेस्टोरेंट, स्पा, थियेटर, शॉपिंग मॉल जैसी लग्जरी कंटेस्टेंट को दी जाएगी. कोरोना काल में इन सभी लग्जरी को एंजॉय ना कर पाने वाले दर्शकों के लिए टीवी पर कंटेस्टेंट्स को ये एक्सपीरियंस लेते देखना मजेदार रहेगा.
इस साल बिग बॉस की ट्रेंडिंग कंटेस्टेंट राधे मां हो सकती हैं. पिछले सीजन जहां सिद्धार्थ शुक्ला का बोलबाला था. वहीं इस सीजन में राधे मां की कहानियां फैंस में उत्सुकता बनाएगी. टीआरपी बढ़ाने में राधे मां का काफी योगदान दे सकती हैं.
सीजन 13 को सक्सेसफुल बनाने में कंटेस्टेंट्स का सबसे बड़ा योगदान रहा था. चाहे BB13 को सबसे ज्यादा वॉइलेंस वाला सीजन ही क्यों ना कहा गया हो, लेकिन इसमें दो राय नहीं है कि शो ने लोगों को एंटरटेन किया था. इस सीजन में भी जमकर कैटफाइट्स और ड्रामा देखने को मिलेगा.