एक्ट्रेस आरती सिंह ने हाल ही में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली. उन्होंने वैक्सीन लगवाते हुए फोटोज भी शेयर की. लेकिन उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ गया. ट्रोल्स उन्हें ओवरएक्टिंग न करने की सलाह दे रहे हैं.
दरअसल, आरती फोटोज में वैक्सीन का इंजेक्शन लगवाते हुए डर रही हैं. उन्होंने पोस्ट कर बताया भी है कि उन्हें इंजेक्शन से डर लगता है. इस पर ट्रोल्स बोल रहे हैं कि टैटू बनवाते हुए डर नहीं लगता क्या.
बता दें कि आरती ने फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा- इंजेक्शन से डर लगता है, लेकिन ये लगवाना पड़ेगा. हमें इससे लड़ना है. फर्स्ट डोज डन.
उनकी इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- ओवरएक्टिंग की दुकान. वहीं एक ने लिखा-टैटू करवाते वक्त दर्द नहीं हुआ आपको. दूसरे एक यूजर ने लिखा- नौटंकी सब को देखकर. पब्लिसिटी बंद करिए. इससे पहले जो इंजेक्शन लगवाए हैं उसके वीडियोज क्यों पोस्ट नहीं किए.
आरती की बात करें तो वो एक्टर गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन हैं. आरती को रियलिटी शो बिग बॉस से चर्चा मिली.
वो बिग बॉस 13 में नजर आई थीं. इस शो में वो उभरकर निकली. उन्होंने अकेले ही पूरा गेम शो खेला, हालांकि वो शो जीत नहीं सकी. सिद्धार्थ शुक्ला संग उनकी बॉन्डिंग देखने को मिली.
वर्क फ्रंट पर आरती सिंह मायका, गृहस्थी, थोड़ा है बस थोड़े की जरुरत है, परिचय, ये है मोहब्बतें, वारिस जैसे शोज कर चुकी हैं.