बिग बॉस 13 फेम हिमांशी खुराना और आसिम रियाज कपल गोल्स देते हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद हैं. अब आसिम रियाज ने इंस्टाग्राम पर बीच पर चिल करते हुए शर्टलेस फोटो शेयर की है. फोटो पर कमेंट करने से हिमांशी भी खुद को रोक नहीं पाईं.
हिमांशी का कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल है. हिमांशी के कमेंट में मजेदार बात ये है कि उन्होंने बॉयफ्रेंड आसिम के बारे में कुछ न लिखते हुए बच्चों की तारीफ की है.
दरअसल, आसिम ने जो फोटो शेयर की है उस में पीछे दो बच्चे खेलते हुए दिख रहे हैं.कमेंट करते हुए हिमांशी ने लिखा- ओह, सुंदर बच्चे.
हिमांशी और आसिम रियाज ये छोटी-छोटी चीजें फैंस को काफी पसंद आती हैं. अक्सर दोनों को साथ में देखा जाता है. आसिम और हिमांशी ने साथ में कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है.
हाल ही में आसिम संग शादी की खबरों पर हिमांशी ने कहा था- ''हम जल्दी में नहीं हैं. हम हमारे काम पर फोकस कर रहे हैं और एक दूसरे के साथ खड़े हैं. हमारी क्म्यूनिटी और रिलिजन अलग हैं. हमारे परिवार हमारे लिए बहुत खुश हैं, लेकिन हमारे रिलेशनशिप को समय चाहिए.''
हिमांशी और आसिम का प्यार बिग बॉस के घर में परवान चढ़ा था. आसिम ने घुटनों पर बैठ हिमांशी को प्रपोज किया था. आसिम ने हिमांशी से शादी के लिए भी पूछा था.
हालांकि, हिमांशी ने कहा था कि मुझे समय चाहिए. घर से बाहर निकलते हैं फिर इसके बारे में सोचेंगे. घर से बाहर आने के बाद से दोनों साथ में हैं.