बिग बॉस फेम टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें साझा की हैं. रश्मि इन तस्वीरों में काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं और उनका इंटेंस लुक काफी अपीलिंग है. तस्वीरों को कुछ ही घंटों में लाखों की तादात में लाइक्स और शेयर्स मिल गए हैं और रश्मि की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बात करें एक्ट्रेस के आउटफिट की तो रश्मि ने उन्होंने यलो कलर का डीप नेक जंपसूट पहना हुआ है जिसके साथ उन्होंने यलो एंड ब्लैक कलर का ओवरकोट पहन रखा है.
उन्होंने अपने बालों को बांधा हुआ है और लाइट मेकअप के साथ गले में सिल्वर कलर की एक खूबसूरत नेकलेस पहनी हुई है जो कि इस आउटफिट पर काफी सूट कर रही है.
रश्मि ने अपने इस ताजा फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हमारे पीछे क्या है और हमारे आगे क्या है ये उससे कहीं छोटा मामला है कि हमारे भीतर क्या है."
उन्होंने लिखा, "हम बहुत खुश होते हैं किसी तितली की खूबसूरती को देखकर, हालांकि हम शायद ही कभी स्वीकार कर पाते हैं कि किन बदलावों से होकर वह गुजरी है."
रश्मि ने लिखा, "बंदरगाह पर एक जहाज सबसे सुरक्षित होता है, लेकिन जहाज वहां रखने के लिए नहीं बनाए गए होते." कॉमेंट बॉक्स में ढेरों फैन्स ने रश्मि की तारीफ की है.
बता दें कि रश्मि ने लंबे वक्त तक टीवी शोज में काम किया है. हालांकि जब वह बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा बनीं तो घर की भीतर अपनी निजी जिंदगी के खुलासों के चलते काफी चर्चा में रहीं.