बिग बॉस फेम एक्ट्रेस रश्मि देसाई इन दिनों वैष्णो देवी की ट्रिप पर हैं. रश्मि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह सलवार कमीज पहनकर खड़ी नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर के कैप्शन में रश्मि ने मां वैष्णो देवी श्राइन को टैग किया है. तस्वीर को कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने लाइक और शेयर किया है.
मालूम हो कि सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली रश्मि नवरात्रि के दिनों में पारंपरिक परिधानों में अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रही हैं. उनकी ये तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.
एक तस्वीर में उन्होंने खुद को यूपी की ब्यूटी कहा था. बता दें कि नागिन फेम एक्ट्रेस रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में काफी ज्यादा चर्चा में रही थीं.
बिग बॉस हाउस के भीतर उनकी निजी जिंदगी से जुड़े खुलासों ने रश्मि को अचानक काफी सुर्खियों में ला दिया था. इस साल के बिग बॉस को भी रश्मि फॉलो कर रही हैं.
रश्मि जब खुद बिग बॉस हाउस में मौजूद थीं तो उनका सबसे बड़ा झगड़ा सिद्धार्थ शुक्ला के साथ हुआ था. हाल ही में जब सिद्धार्थ वापस बिग बॉस हाउस में गए तो रश्मि ने उन पर व्यंग्यात्मक अंदाज में निशाना भी साधा था.