बिग बॉस 13 में जलवा बिखेरने वाली शहनाज गिल ट्रांसफॉर्मेशन मोड में हैं. हाल ही में शहनाज ने अपना वजन कम किया. अब एक बार फिर शहनाज का न्यू लुक देखने को मिल रहा है.
शहनाज ने इंस्टाग्राम पर अपने इस नए लुक में फोटो और बूमरैंग शेयर किया है. इसमें वो अपने हेयर फ्लॉन्ट करती नजर आईं. शहनाज गिल ने नया हेयर कलर लिया है.
फोटोज शेयर करते हुए शहनाज ने लिखा- How's the new me??? शहनाज ने बालकनी में खड़े हुए पोज दिए. शहनाज पर ये न्यू हेयर कलर काफी सूट कर रहा है. सोशल मीडिया पर भी उनके इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है.
बिग बॉस से निकलने के बाद से उन्होंने अपने लुक्स पर बहुत काम किया है. शहनाज ने 6 महीने में 12 किलो वजन कम किया.
ETimes से बातचीत करते हुए शहनाज ने कहा था- 'देखिए, लॉकडाउन चल रहा था. तो मैंने सोचा कि थोड़ा वजन ही क्यों न कम कर लिया जाए.'
शहनाज ने बताया कि उन्होंने आइसक्रीम, चॉकलेट्स और नॉन वेजिटेरियन फूड को कट ऑफ कर दिया. उन्होंने अपने खाना की मात्रा भी कम कर दी.
बकौल शहनाज, मार्च में लॉकडाउन शुरू हुआ था तब वो 67 की थी. उन्होंने 6 महीने से भी कम समय में 12 किलो वजन कम कर लिया, बिना किसी एक्सरसाइज के. सिर्फ मेरे खाने पर कंट्रोल ने ये कर दिखाया.