देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने बतौर कपल एंट्री ली थी. अब अभिनव का साथ तो छूट गया है लेकिन रुबीना अभी भी शानदार गेम दिखा इंप्रेस कर रही हैं.
जब तक अभिनव शो का हिस्सा थे, दोनों के बीच कई मौकों पर प्यार देखने को मिला, कभी तकरार भी होती दिखी लेकिन एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा गया.
शो के दौरान कई बार उनकी डिवोर्स वाली खबर ने भी जोर पकड़ा. शो पर ही ये राज खुला कि रुबीना और अभिनव अलग होने वाले थे, लेकिन दोनों ने बिग बॉस कर अपनी शादी को एक मौका देने की कोशिश की.
अब जब अभिनव शो से एविक्ट हो चुके हैं तो उन्होंने डिवोर्स की खबरों पर रिएक्ट किया है. एक्टर ने जोर देकर कहा है कि अब वे रुबीना संग ही अपनी आगे की जिंदगी बिताने जा रहे हैं.
इस बारे में एक्टर ने एक न्यूज पोर्टल को विस्तार से बताया है. अभिनव कहते हैं- अब सबकुछ ठीक है. डिवोर्स नहीं होने वाला है. इस शो ने हमे और मजबूत बना दिया है.
वहीं बिग बॉस करने के बाद अभिनव को ये भी लगता है कि उनके रुबीना संग जो झगड़े बाहर हुए थे, वो काफी छोटे थे और उन्हें अब हंसी आती है. इस बारे में उन्होंने कहा है- जो तब हमको बड़ा लगता था, वो असल में छोटी-छोटी लडाई थीं.
अभिनव को ऐसा भी लगता है कि अब वे रुबीना संग अपने हर मसले को अच्छे से सुलझा लेंगे. उन्हें पूरी उम्मीद है कि बातचीत के जरिए जो भी गलफहमियां हैं, उन्हें दूर कर लिया जाएगा.
वैसे मालूम हो कि बिग बॉस से एविक्ट होते ही अभिनव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. उन्होंने अपने तमाम फैन्स से अपील की थी कि वे दिल खोलकर रुबीना को वोट दें और उन्हें विजेता बनवाएं.